कहीं देखी है यह मुजरिम गाय! बेंगलुरू पुलिस को शिद्दत से है इसकी तलाश, जुर्म तो पूछिए मत
गाय की तस्वीर लेकर खोजबीन जारीबेंगलुरु मिरर में छपी एक खबर के मुताबिक, यहां के अडुगोडी इलाके में पिछले कुछ दिनों से गाय की तलाश की जा रही है। इसके लिए बकायदा पुलिस की एक टीम दिन-रात मेहनत कर रही है। गाय की तस्वीर लेकर पुलिसकर्मी इलाके के कोने-कोने में घूम रहे हैं ताकि कोई भी व्यक्ित उस गाय को देखे, तो पुलिस को सूचना दे दे। बता दें इस गाय पर आरोप है कि उसने एक पुलिसकर्मी की मां को टक्कर मारकर गिरा दिया था।रिचार्ज भइया से सावधान! UP में पांच-पांच सौ रुपये में बेच रहे हैं लड़कियों के मोबाइल नंबरमहिला को आई गंभीर चोट
यह घटना करीब एक हफ्ते पहले की है। जब पुलिसकर्मी पी. राज की मां भाग्यअम्मा लक्षर रोड पर पुलिस कॉलोनी में सड़क पर खड़ी थीं। तभी एक गाय पीछे से आई और उसने भाग्यअम्मा को टक्कर मार दी। गाय का प्रहार इतना तेज था कि महिला जमीन पर गिर पड़ी और उनका कंधा उखड़ गया। आनन-फानन उन्हें नजदीक के हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया और उनक अभी इलाज जारी है। ऐसे में पुलिस ने आवारा जानवरों को पकड़ने के लिए सख्त कदम उठाने शुरु कर दिए हैं, ताकि इस तरह की और कोई घटना न हो सके।
जल्लीकट्टू ही नहीं ये भी हैं भारतीय परंपरा से जुड़े रोमांचक खेलआवारा जानवर बनते हैं खतराटक्कर मारने वाली गाय की खोज के लिए पुलिस ने अन्य कई जानवरों को पकड़ा है। और उनके मालिक से पूछताछ जारी है लेकिन अभी तक आरोपी गाय का पता नहीं चल सका है। खैर इलाकाई लोग पुलिस की इस मुस्तैदी को देखकर काफी खुश हैं क्योंकि आवारा जानवरों से कई सड़क हादसे होते हैं, साथ ही रोड पर घूमने से ट्रैफिक जाम की समस्या भी बनी रहती है।सिक्के पर होते हैं टॉयलेट सीट से ज्यादा कीटाणु, ऐसी हैं करेंसी से जुड़ी रोचक बातें
Interesting News inextlive from Interesting News Desk