Bengaluru Viral Video: यूं तो आए दिन सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो और फोटोज वायरल होते ही रहते हैं। इसी बीच बेंगलुरू के एक ऑटो वाले को लेकर किया गया एक पोस्ट भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Bengaluru Auto Driver: बेंगलुरू के एक ऑटो वाले को लेकर किया गया एक पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल रहा है। इसके साथ ही लोग इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहे है और ऑटो वाले की तारीफ भी कर रहे हैं। वायरल हो रहे पोस्ट में देखा जा सकता है कि ऑटो ड्राइवर ने अपने हाथ में एक स्मार्ट वॉच पहनी हुई है। जिसमें QR Code दिखाई दे रहा है। यह QR Code एक UPI Scanner है। जिससे ऑटो ड्राइवर पेमेंट रिसीव करता है। ड्राइवर का ये तरीका लोगों को काफी पसंद आ रहा है। ये पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक User विश्वजीत ने ऑटो वाले की तारीफ करते हुए किया है। जिसके बाद से ये पोस्ट लोगों के बीच में छाया हुआ है।

लोगों के बीच पॉपुलर है UPI
पेमेंट करने का एक सेफ तरीका होने के कारण यूपीआई इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा है। भारत में मेट्रो शहरों में तो चाय की टपरी से लेकर ऑटो रिक्शा वाले तक यूपीआई पेमेंट एक्सेप्ट करते हैं। इसके साथ ही इसे यूज करने का तरीका भी काफी आसान है। यूपीआई पेमेंट के लिए आपको बस अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होता है। पेमेंट के लिए आप Paytm, Google pay, PhonePe यूज कर सकते हैं। आपको बता दें कि नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने साल 2016 में UPI सिस्टम को लॉन्च किया था। ये सिस्टम दो बैंकों के बीच में इंस्टेंट पेमेंट की सुविधा देता है।

UPI का swag🤘
Payments made super easy. pic.twitter.com/eBc1Fg3hOr

— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) September 21, 2024 रेल मंत्री ने की तारीफ
वायरल हो रहे पोस्ट को देखकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी ऑटो वाले की तारीफ की है। इसके साथ ही रेल मंत्री ने इस पोस्ट को री-शेयर करते हुए लिखा "UPI का स्वैग, पेमेंट करना हुआ बेहद आसान।"

Posted By: Inextlive Desk