Budget 2021 से पहले बिकवाली के दबाव में बाजार, मुनाफावसूली से छह दिनों में 7 प्रतिशत गिरा सेंसेक्स
मुंबई (पीटीआई)। शेयर बाजार में शुक्रवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में 2020-21 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया। सोमवार को सदन में आम बजट पेश होना है। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 588.59 अंक या 1.26 प्रतिशत नीचे 46,285.77 अंक पर बंद हुआ। लगातार छह कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 3,506.35 अंक या 7.04 प्रतिशत तक गिरावट आ चुकी है। शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स में 1,263.20 अंकों का उतार-चढ़ाव देखने काे मिला।इंडसइंड बैंक लाभ कमाने में कामयाब, हरे निशान के साथ बंद
इसी तरह एनएसई निफ्टी 182.95 अंक या 1.32 प्रतिशत नीचे 13,634.60 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। छह कारोबारी सत्र में निफ्टी 1,010.10 अंक या 6.89 प्रतिशत तक लुढ़क चुका है। सेंसेक्स चार्ट में 26 शेयर बिकवाली के दबाव में आकर टूट गए और नुकसान के साथ बंद हुए। भारी नुकसान वाले शेयरों में डाॅ. रेड्डीज, मारुति, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, इनफोसिस, टीसीएस और बजाज फिनसर्व शामिल रहे। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक लाभ के साथ बंद हुए।कच्चा तेल 0.66 प्रतिशत उपर 55.42 डाॅलर प्रति बैरल
आम बजट और महत्वपूर्ण ग्लोबल इवेंट से पहले मुनाफावसूली की वजह से घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली हावी रही। एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक, फाॅरेन पोर्टफोलियाे इनवेस्टर्स (एफपीआई) ने बृहस्पतिवार को 3,712.51 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। एशियाई शेयर बाजार भी महीने में सबसे खराब स्थिति में नुकसान के साथ बंद हुए। अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे मजबूत रहा। एक डाॅलर की कीमत 72.96 रुपये रही। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल 0.66 प्रतिशत उपर 55.42 डाॅलर प्रति बैरल के स्तर पर बंद हुआ।