Stock Market Today: मंगलवार को सेंसेक्स 106 अंक फिसलकर हुआ बंद, निफ्टी में भी आई हल्की गिरावट, FII बने सेलर
मुंबई (पीटीआई)। Stock Market Today: इस वीक के एंड में आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी रिव्यू जारी होने हैं जिससे अमेरिकी मुद्रास्फीति के पहले निवेशकों के सतर्क होने से बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 106.98 अंक या 0.16 प्रतिशत नीचे 65,846.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 200.85 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 65,752 अंक के निचले स्तर को छुआ था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 26.45 अंक या 0.13 प्रतिशत फिसल कर 19,570 अंक रह गया।
महिंद्रा एंड महिंद्रा रहा टाॅप लूजरसेंसेक्स पैक में शामिल पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजी, सन फार्मा, नेस्ले, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और आईटीसी के शेयर नुकसान के साथ हरे निशान में बंद हुए। वहीं टेक महिंद्रा, विप्रो, बजाज फाइनेंस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, टाइटन और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए।
सेलर मोड में आए एफआईआईएफआईआई द्वारा घरेलू बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है, फिर भी डीआईआई की तरफ से एक्टिव खरीदारी बाजार में आ रही गिरावट के रिस्क को कम कर रही है। वहीं एक्सचेंज की रिपोर्ट के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 1,892.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।
इंटरनेशनल मार्केट मिक्स ट्रेंड पर बंद एशियाई बाजार में सियोल, शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई जबकि टोक्यो एक्सचेंज तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुआ। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे नुकसान में किए गए। अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को लाभ के साथ हरे निशान में बंद हुए थे। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.38 प्रतिशत नीचे गिरकर 4.16 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।