Bejan Daruwalla Sagittarius Horoscope 2020: वर्ल्ड फेमस एस्ट्रोलॉजर बेजन दारूवाला'' ने साल 2020 में धनु राशि का विस्‍तृत राशिफल बताया है। यहां दिया राशिफल सूर्यगणना पर आधारित है इसलिए अपनी जन्मतिथि Sagittarius - 23 Nov - 21 Dec के आधार पर राशि निधारित कर उसका फल जानिए।

Bejan Daruwalla Sagittarius Horoscope 2020: धनु राशि (Sagittarius Rashifal 2020) के लिए कैसा रहेगा साल 2020

इस वर्ष आपको बहुत सारे पैसे मिलने वाले हैं। इस धन की प्रवृत्ति के साथ एक और प्रवृत्ति भी आपके लिए लगभग समानान्तर चलती है। बुद्ध के अनुसार कोई भी अच्छा काम करने के लिए, किसी के मन को शुद्ध करने के लिए कोई भी बुरा काम मत करो। यही जीवन है और यही जीवन होना चाहिए। यह प्रवृत्ति धनु राशि वालों के लिए भी पूरी तरह से काम करेगी। आमतौर पर पैसा और आध्यात्मिकता एक साथ नहीं चलते हैं। आपका विशेष कर्र्तव्य और धर्म इन दोनों को समेटना होगा। आप अपने स्वास्थ्य और अपनी कमाई की क्षमता को बेहतर करने के लिए कदम उठाएंगे। आप नए घर या कार्यालय में जा सकते हैं। इस वर्ष आप अपने व्यक्तित्व का विकास करेंगे। आप नए-नए कामों में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।

जनवरी
पिछले साल आपने उल्लेखनीय प्रगति की और आपके राशिफल के अनुसार इस बात की पूरी सम्भावना है कि इस साल भी आपकी प्रगति जारी रहेगी। आप अपने आसपास के लोगों और बाहरी लोगों सभी के साथ अच्छी तरह से जुड़े हैं और अलग-अलग क्षेत्रों में अपने काम का दायरा बढ़ाएंगे। इस बात की सम्भावना है कि आप बहुत लाभदायक यात्रा करेंगे, जिसके कारण कई नई-नई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, जिसमें सफलता की दिशा में आप काम भी करेंगे। पारिवारिक जीवन और स्वास्थ्य स्थिर रहेगा। आपके अन्दर बहुत अधिक खर्च करने की प्रवृत्ति है और हो सकता है कि इस वजह से आपके खर्चों में कुछ कमी आए। मैं आपको इस बात की सलाह देता हूं कि बिना वजह अपने मुंह को न खोलें। अजनबी लोगों पर भरोसा न करें, क्योंकि इस समय में धोखाधड़ी और छल की भी संभावना है। इस माह आप अच्छी तरह से आगे बढ़ेंगे। आपके आर्थिक मामले और अन्य तरह की जिम्मेदारियां आपके वश में रहेंगी और आपके जीवन में शान्ति का भाव रहेगा।

फरवरी
इस माह आपका मिजाज हल्का बना रहेगा। आप चाहने वालों से घिरे रहेंगे और इस बात का ध्यान रखें कि किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं। आपको दोस्तों और सामाजिक मेल-जोल के बीच काफी अच्छा महसूस होगा और आप हर तरह की ऐसी खुशी में शामिल होना चाहेंगे, जिससे आपको खुशी व राहत महसूस हो। यात्रा होगी, लोगों से संवाद होगा, हर स्तर पर लोगों के साथ साझेदारी होगी, बैठकें होंगी और आप लोगों के बीच चहल-पहल में रहेंगे। आपने पिछले कुछ दिनों में काफी खर्च किया है और अब आपका ध्यान पैसों के ऊपर जाएगा कि किस तरह से अपने पैसों को बचाया जाए। कुछ जरूरी भी खर्च होंगे। आप अपने करियर को लेकर नई परियोजनाओं के ऊपर काम करेंगे और अपनी छवि को भी बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। आप घर और दफ्तर में निवेश करेंगे और आगे कड़ी मेहनत के लिए खुद को तैयार करेंगे, जिसके परिणाम भी आपको बेहतर मिलेंगे। आपको आगे बढऩे के लिए बहुत ईमानदारी के साथ काम करना होगा। इसके लिए आप प्रयासरत भी हैं।

मार्च
अपने अंदर की भावनाओं को खुलकर प्रकट करना आपका स्वभाव नहीं है, लेकिन इस सप्ताह आप स्वभाव के विपरीत जाकर ऐसा करेंगे। घर में कुछ ऐसा होगा, जिसमें आप बुरी तरह उलझ जाएंगे और आप अति संवेदनशील होकर आलोचना करेंगे। आपको अपनी रफ्तार कम करने की जरूरत है और अपने जीवन के तामझाम को कम करने की जरूरत है। आपको अपने फैसले जल्दबाजी में नहीं लेने चाहिए। सभी तरह के वित्तीय मामलों में आपको पक्ष बहुत स्पष्ट रखना चाहिए। रक्षा के सारे उपाय करने चाहिए। अपने विवेक का प्रयोग कीजिए और लाभ की स्थितियां बनेंगी। आप किसी भी तरह की आलोचना को लेकर गम्भीर प्रतिक्रिया व्यक्त करेंगे। आप इन बातों को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की कोशिश कीजिए। जीवन की अपनी बाधाएं होती हैं और आपको लहर के साथ बहना सीखना चाहिए। इस माह आप अपना विस्तार करेंगे और आपके सम्पर्क में जो भी आएगा उसके साथ आप बहुत अच्छी तरह से संवाद करेंगे। बच्चों के साथ आपका अच्छा समय बीतेगा।

अप्रैल
इस माह आप बहुत डूबकर काम करेंगे। आप बहुत बदल चुके हैं और बहुत अच्छी तरह से काम के प्रति निष्ठा दिखाएंगे। आप बहुत तेजी से तरक्की करेंगे। आपके सहकर्मी आपके नेतृत्व कौशल और नजरिए की प्रशंसा करेंगे और फैसले लेंगे। महत्वपूर्ण साझेदारियां और व्यावसायिक समझौते होंगे, जिसका आपको दीर्घकाल में फायदा होगा। बुद्धिमानी इसी में है कि आप अपनी जुबान को काबू में रखें और अपने अहम को नियंत्रण में रखें। आप जिस तरह से कड़ी मेहनत कर रहे हैं, उसका परिणाम आपको जल्द ही मिलेगा। इसके साथ ही आपको काफी अच्छा भी महसूस होगा। जीवन के इस मुकाम पर कड़ी मेहनत आपके मानस अन्तरभूत का हिस्सा है। आप उचित दृष्टिकोण, सकारात्मक सोच और विश्वास से भरे हुए हैं और आपके आसपास जो लोग भी हैं, उनको आप जीवन में अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं। आपको प्रशंसकों, परिचितों, दोस्तों और प्रेमियों का साथ मिलेगा। आप तरक्की करेंगे और खोई हुई जमीन की भरपाई भी बहुत हद तक कर लेंगे।

मई
इस माह आपका नजरिया बड़ा और नया जोश होगा और आप अपने नए उद्यमों से सफलता को लेकर निश्चिंत रहेंगे। आपका काम बढ़ जाएगा और आपके पास न तो पार्टी करने के लिए समय होगा और न ही वीकेंड में अपने दोस्तों व प्रिय लोगों से मिल पाएंगे। काम के कारण कुछ भी सम्भव नहीं रह पाएगा। वैसे यह आपके लिए लाभदायक समय है और आप इस काल में बहुत तेजी से विकास करेंगे। कई स्तरों पर आपके काम का विस्तार होगा और बहुत अधिक निवेश की जरूरत पड़ेगी। अच्छे कामों पर खर्च बढ़ेगा, जिसका लाभ आपको बाद में चलकर मिलेगा। यह वक्त मेहनत से लगकर काम करने का है। अवसर कम ही आते हैं और इस समय अवसर आपके दरवाजे को खटखटा रहा है। इस पल को जाने मत दीजिए और सफलता आपके कदमों में होगी। इस माह आपका काम अच्छी तरह से चल रहा है और यात्राओं के भी मौके आएंगे। आपकी जो तरक्की हुई है आप उसको आगे बढ़ाने को लेकर फैसला कर चुके हैं। यहां तक कि उस रफ्तार को भी बरकरार रखना चाहते हैं। एक अच्छे और सफल व्यक्ति के रूप में आपका विकास होगा और आप अपने सहयोगियों की नजर में खुद को ऊंचा उठ जाएंगे। इससे आपके यश में बढ़ोतरी होगी और मान-प्रतिष्ठा में भी वृद्घि होगी।

जून
इस माह आप अपने आपको अलग थलग पाएंगे, बल्कि एकांत की आपकी ख्वाहिश आपको एकान्त के ऐसे काल में ले जाएगी जिसमें आप अपने प्रिय लोगों को भी यह नहीं बता पाएंगे कि आप हैं कहां, जिसको समझ पाना और जिसके साथ तालमेल बिठा पाना उनके लिए बहुत मुश्किल होगा, लेकिन आपको अपने लिए इस समय की जरूरत पड़ेगी, जिसमें आप जीवन और मृत्यु से जुड़े गहरे सवालों के बारे में जानना चाहेंगे। इसके बावजूद आप निराश नहीं होंगे, लेकिन आप ऐसे सवालों के जवाब की तलाश में होंगे जो इतनी आसानी से नहीं मिलने वाले। आप धार्मिक स्थलों की यात्रा करेंगे। इन प्रश्नों के उत्तर की तलाश में तीर्थयात्रा पर भी जाएंगे। एक स्तर पर तो आप सही रास्ते पर हैं। जब तक आपके अंदर शान्ति नहीं होगी, तब तक आप ठीक तरह से काम नहीं कर सकते। आखिर में आपके पास अधिक खुशी और संतोष का भाव रहेगा। आपको संतोष होगा कि आपने इस समय को भी काट लिया।

जुलाई
इस माह आपके दिमाग में काफी कुछ चल रहा है और सब कुछ सुखद नहीं रहेगा। आपको कुछ समझ में नहीं आएगा, कई तरह की बातें आपके दिमाग में आती जाती रहेंगी। इसके बावजूद आपकी आय में वृद्धि होगी। हालांकि कामकाज में आपकी रुचि कम होगी, जिसकी वजह यह है कि उत्तराधिकार से जुड़े किसी मामले का फैसला आपके पक्ष में हो जाएगा। घरेलू दबाव भी बने रहेंगे और आपको यह समझ नहीं आएगा कि क्या किया जाए। घर में शान्ति स्थापित करने की जरूरत है। दोस्तों, सहकर्मियों, साझेदारों और अपने जैसे सोचने वाले लोगों के साथ बातचीत करने से आपको नए-नए विचार सूझेंगे। आप ठोस जमीन पर कदम उठाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे। भाग्य आपके साथ है, इसलिए कोई भी नया अवसर आपके हाथ से नहीं जाएगा। आप नई नई योजनाओं/परियोजनाओं के साथ फिर से पूरी तरह काम की दुनिया में लौट आएंगे। आपको बड़े स्तर पर आगे आने के लिए मंच तैयार करना होगा।

अगस्‍त
साल के आगे की तरफ बीतने के साथ-साथ आप अपने सांचे में लौट आएंगे। आप अधिक सन्तुलित नजर आएंगे और नए विचारों तथा नई उपलब्धियों के बारे में सोचेंगे। आप अपने सामाजिक दायरे के लोगों और अपने प्रिय लोगों के साथ मिलेंगे-जुलेंगे तथा निजी और सामाजिक रूप से अनेक तरह के गठजोड़ करेंगे। आप बहुत तेजी से तरक्की करेंगे। आप अपने दल का नेतृत्व बहुत अच्छी तरह से करेंगे और आपको अपने सहयोगियों का पूरा समर्थन मिलेगा। आप काम से काम रखने वाले इंसान हैं और नई-नई तरह की आकर्षक योजनाओं के साथ सामने आएंगे। कुछ पुराने कानूनी मामलों का निपटारा भी आप अपने पक्ष में करवा पाने में कामयाब रहेंगे। आप नए-नए विचारों के साथ सामने आएंगे और बहुत तेजी से व सचमुच में तरक्की होगी, जो कम अवधि के लिए होगी, आपकी सभी योजनाएं लम्बी अवधि के लिए होंगी। आप खुश रहेंगे और अपने काम के अच्छी तरह से होने की खुशी को साझा करेंगे।

सितंबर
इस माह आपके लिए यह साल अपने अन्तिम चक्र की तरफ बढ़ रहा है और यह काल आपकी अपनी राशि में है, जो सभी राशियों के लिए अच्छा है। आप अलग-अलग लोगों के सम्पर्क में अच्छा काम करेंगे और अगर आप अपना काम करते रहते हैं, तो आप बहुत अच्छा प्रभाव पैदा करेंगे। आप खूब सारी यात्राएं करेंगे और अच्छे-अच्छे समझौते करेंगे। व्यवसाय के लिए भी समझौते होंगे। आपकी सत्ता, लोकप्रियता में बढ़ोत्तरी होगी। आपकी उपलब्धियां बहुत प्रभावशाली होंगी। आप ऊपर चढ़ती लहर पर सवार होंगे। आपकी कोशिशों के कारण आपकी पहचान होगी और आप सफल भी होंगे। घर में खुशी, संतोष और सच्चे संतोष का अहसास होगा। जो कुछ भी हो रहा है उससे आपको खुशी होगी और आप अच्छी भावनाओं का प्रदर्शन करेंगे, जिससे आपके अहसास के लोग आपसे प्रभावित होंगे। आप लोगों को आकर्षित कर लेते हैं लेकिन ऐसे में जब सब कुछ आपकी तरफ है, बिना कोशिश के ही आपको हर तरफ से लाभ होगा।

अक्‍टूबर
इस माह आप लगातार अपनी राह बनाते रहेंगे और आन्तरिक रूप से शान्ति तथा सन्तुलन का अनुभव भी करेंगे। आप निर्मम हैं और दृढ़ निश्चय के साथ अपनी दिशा में जीत के पूरे संकल्प के साथ दौड़ते रहेंगे। आपके रास्ते में कोई भी नहीं आ सकता है। बड़ी उपलब्धियां, बड़े संकल्प और पूर्ण विश्वास से सब संभव होता है। आपके दोस्त और आपके प्रियजन आपको बाहर बुुलाएंगे, लेकिन आपके दिमाग में कुछ और ही चल रहा होगा। आपका दिमाग बहुत तेज काम करेगा और आप अपनी चालाकी और जोड़-तोड़ से अपने विरोधियों को मात देंगे। इस माह आपका सर्वांगीण विकास होगा और आप पूरे संकल्प और जोश के साथ आगे बढेंग़े, जो आमतौर पर आपका गुण नहीं माना जाता है। आप समाज में अपनी स्थित और काम में अपनी प्रगति से सभी लोगों को हैरान कर देंगे। आपका जीवन अभिलाषाओं से भरा हुआ होगा और आपकी भावनाएं जाग रही होंगी। आप हर स्तर पर तरक्की करेंगे, बुद्धि ज्ञान अर्जित करेंगे, अपने लाभ की स्थिति को और मजबूत बनाएंगे और लाभ की स्थिति का फायदा उठाएंगे। बीच-बीच में तनाव भी होंगे, लेकिन वह इतना नहीं होगा कि आपको आगे बढऩे से रोक पाए।

नवंबर
इस माह सामाजिक बंधन फिर से नए होंगे और नई पुरानी दोस्ती मजबूत होगी। आप दान पुण्य की भावना से भी भरे होंगे, गरीबों के प्रति आपके दिल में करुणा का भाव होगा और हर मौके पर खूब दान करने में आपकी भावना सच्ची होगी। जो आपसे सलाह मांगने आएंगे, आप उनको सलाह देंगे और जरूरतमंदों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाएंगे। आपको अजीब तरह से ग्लानि का भाव भी महसूस होगा जो बिना वजह होगा। इस माह आप कई तरीकों से आगे बढ़ रहे हैं और आप अपनी इस वृद्धि को बरकरार रखेंगे। आप कई अलग-अलग क्षेत्रों में शिक्षा ग्रहण करेंगे और साधु संतों की शरण में जाएंगे। दफ्तर में भी बहुत मेहनत से काम करना पड़ेगा। घरेलू मामलों में काफी बुद्धि से काम लेना होगा, ताकि शान्ति बरकरार रहे। आपको बच्चों से सच्चा प्यार मिलेगा, इसी तरह खुशियों के कई पल आएंगे, जो आपको कुछ हद तक काम के बीच राहत देंगे। आप शानदार तरीके से जी रहे हंै। आप किसी के भी दिल और भावनाओं के साथ खेलते नहीं हैं, बल्कि सभी की भावनाओं का ख्याल रखते हैं। इस बार भी आपको अपने इसी स्वभाव का खास ख्याल रखना होगा।

दिसंबर
यह माह आपके सोच विचार का है और आप कुछ गम्भीर योजनाएं बनाएंगे। आप सभी प्रकार की मांगों और जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे और आपका दिमाग बहुत सक्रिय रहेगा। आप आत्मनिरीक्षण करेंगे और हो सकता है कि आप धार्मिक यात्रा पर भी जाएं। आप अपने अस्तित्व के सार को अच्छी तरह समझते हुए अपना समय बिताना चाहते हैं। भाग्य भी आपका साथ देगा और अपने विकास, पुनर्नवीकरण, बदलाव की दिशा में कई नए मौके आएंगे। नए और लाभकारी समझौते होंगे और आप कोई बेवकूफ नहीं है, इसलिए जब भी धन बनाने का मौका आता है आप उसको तुरंत थाम लेते हैं। आप स्वभाव से काफी दयालु हैं और सोच विचार करने वाले हैं तथा दूसरों के दर्द और उनकी परिस्थितियों को समझते हैं। आपको दर्द से राहत मिलेगी, जिसकी बहुत जरूरत थी। लोग आपकी तरफ पे्ररणा, सहिष्णुता और सहानुभूति पाने के लिए देखेंगे। इस समय आप किसी राजनयिक की तरह अपनी जुबान को काबू में रखेंगे, अपने निजी विचारों को अपने तक ही सीमित रखेंगे। आप लोगों से सम्पर्क बढ़ाएंगे, समाज में घुलेंगे-मिलेंगे, यात्रा करेंगे और खुशी के साथ खर्च करेंगे। आपका आत्मविश्वास आपको सही दिशा में लेकर जाएगा। आपको अपने जैसे सोचने वाले लोगों का साथ अच्छा लगता है और आपको उनका साथ आगे भी अच्छा लगेगा, साथ ही ज्ञान और अनुभव की चाह में अचानक आप उनसे मिलने लगेंगे। इसी के साथ आप एक नए और सुखद वर्ष की शुरुआत करेंगे।

Email: info@bejandaruwalla.com
Website:www.bejandaruwalla.com

Posted By: Chandramohan Mishra