रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार समेत 4 क्रिकेटर्स का 7 फरवरी को होगा फिटनेस टेस्ट
फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे
जैसे जैसे वर्ल्ड कप की तारीख नजदीक आ रही है वैसे ही भारतीय दिलों की धड़कने तेज होती जा रही है. क्रिकेट प्रेमियों के साथ ही इन दिनों प्लेयर्स के दिलों की धड़कने भी काफी तेज हैं, क्योंकि रोहित शर्मा, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच से पहले कड़े फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे. उसके बाद ही यह तय होगा कि ये खेल सकेंगे या नहीं. सूत्रों के मुताबिक इन चारों खिलाड़ियों दो बार फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा. 7 फरवरी को होने वाले फिटनेस टेस्ट जो सफल हो जाएंगे, उन्हें अगले दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में मैच फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. इसके बाद ही टीम मैनेजमेंट फैसला करेगी. कहा जा रहा है कि जो इस फिटनेस टेस्ट में पास नहीं होगा वह खेल नहीं पाएगा. हालांकि अभी कोई भी प्लेयर स्वदेश नहीं लौट रहा है.
अभी कुछ कहना मुश्िकल
सूत्रों के मुताबिक अभी रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की चोट से अच्छी तरह से उबर रहे हैं. रोहित करीब 80 प्रतिशत फिट हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित के फिटनेस टेस्ट पास करने के चांसेज अधिक है. वहीं दूसरे खिलाड़ियों के बारे में अभी कुछ कहना मुश्िकल है. क्रिकेटर ईशांत शर्मा के घुटने में भी अभी चोट है. इसके अलावा भुवनेश्वर का टखना चोटिल है. जडेजा कंधे की चोट भी पहले से बेहतर हो रही है लेकिनि पूरी तरह से फिट नहीं कहा जा सकता है. सबसे खास बात तो यह है कि इन दिनों पूरी टीम इंडिया एडिलेड के इंटर कॉन्टिनेंटल होटल में ठहरी है.