बाॅक्सिंग डे टेस्ट से पहले 'जीरो' फिल्म देखने गए विराट, यूजर्स बोले - यही करने आॅस्ट्रेलिया भेजा क्या
कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरु होना है। मैच से दो दिन पहले विराट ने प्रैक्टिस की बजाए फिल्म देखना बेहतर समझा। ये फिल्म भी किसी और की नहीं, बल्कि पत्नी अनुष्का शर्मा की नई मूवी 'जीरो' है। विराट ने अपने सोशल मीडिसा अकाउंट पर इस बात का जिक्र किया। दरअसल कोहली को फिल्म 'जीरो' काफी अच्छी लगी और उन्होंने अनुष्का की तारीफ में टि्वटर पर चार लाइनें क्या लिखीं कि यूजर्स भड़क गए। लोग उन्हें इसी बात पर ट्रोल करने लगे।
विराट ने टि्वटर पर कुछ ऐसा लिखा
विराट लिखते हैं, 'मैंने जीरो फिल्म देखकर पूरा लुत्फ उठाया। मुझे पर्सनली यह फिल्म काफी अच्छी लगी। सभी कलाकारों ने बेहतर काम किया है। अनुष्का की परफार्मेंस के तो क्या कहने। मुझे लगता है अनुष्का के लिए यह रोल काफी चैलेंजिंग था और उसने इसे बखूबी निभाया।' विराट द्वारा फिल्म की इतनी तारीफ के बाद यूजर्स उन्हें अटपटे कमेंट देने लगे। कुछ ने लिखा कि उन्हें भाभी से डर लगता है इसलिए तारीफ कर रहे तो वहीं एक ने यह कह दिया कि ऑस्ट्रेलिया आपको यही करने भेजा गया क्या।
बाॅक्सिंग डे टेस्ट में होगी असली जंग
खैर ट्रोलर्स विराट को जितना चाहें ट्रोल करें मगर फिल्म देखने से उनकी परफार्मेंस पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। खिलाड़ियों के लिए जितना प्रैक्टिस जरूरी है उतना ही एंटरटेनमेंट। बाॅक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है। भारत ने इस सीरीज का पहला मैच जीतकर मेजबान कंगारुओं पर दबाव बना लिया था मगर दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी कर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। अब तीसरे मैच में आगे बढ़ने के लिए दोनों टीमें जी-तोड़ मेहनत करेंगी, जो भी टीम तीसरा टेस्ट जीतेगी वह सीरीज हारने से बच जाएगी।
विराट का विकेट लेने का किया था दावा, इसलिए 7 साल का यह खिलाड़ी शामिल हुआ ऑस्ट्रेलियाई टीम में