क्या आपने बियर फेस्टीवल के बारे में सुना है? यूक्रेन की मशहूर सिटी लोव में बियर फेस्टीवल की तैयारी चल रही है.


लोव में यूईएफए यूरो 2012 के दौरान बियर फेस्टीवल के आयोजन की तैयारी की जा रही है. लोव सिटी काउंसिल के खेल डिपार्टमेंट के डाइरेक्टर  आलेह जसादनी ने कहा कि आयोजन के दौरान यूईएफए के नियमों के तहत बियर सर्व किया जाएगा.यूईएफए फुटबॉल कंपीटिशन  के दौरान होने वाले इस फेस्टीवल में ग्लास में बियर नहीं बेचे जाएंगे, बल्कि इसके लिए कागज या प्लास्टिक के कप का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि पूरी तरह से हार्मलैस होंगे.लोव में हर साल बियर फेस्टीवल का आयोजन होता है. इस साल यह उत्सव 11-12 जून तक चलेगा. इस फेस्टीवल का लोग हर साल बेसब्री से इंतजार करते हैं.

अब देखना है कि इस बार कितनी संख्या में लोग इस फुटबॉल -बियर फेस्टीवल का लुत्फ उठाने यूक्रेन पहुंचते हैं. गवर्नमेंट सोर्सेज के अनुसार इस प्ले-फेस्टीवल से रिवेन्यू में भारी इजाफा होता है.

Posted By: Kushal Mishra