वीडियो में देखें: कुमार विश्वास के इस बयान को लेकर बीजेपी ने कराया केस दर्ज
तेज होती आप-बीजेपी के बीच जंगदिल्ली के विधानसभा चुनावों में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच चल रही जारी बयानबाजी अब अगले दौर में पहुंच गई है. इस दौर में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता कुमार विश्वास के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है. गौरतलब है कि कुमार विश्वास ने एक चुनावी रैली में कहा है कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल का दो बातों पर मजाक उड़ाती है. बीजेपी कहती है कि केजरीवाल मफलर पहनता है. इसके जवाब में विश्वास ने कहा कि क्या केजरीवाल ने उनका मफलर चुरा लिया है जो वह इतना परेशान हो रहे हैं. इसके साथ ही विश्वास ने कहा कि बीजेपी कहती है कि केजरीवाल को खांसी बहुत आती है तो इसके जवाब में कुमार विश्वास ने कहा कि इससे बीजेपी वालों को क्या दिक्कत है, क्या वह केजरीवाल के साथ बेडरूम में सोते हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने कुमार विश्वास के इस कमेंट पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इन बयानों को महिला-विरोधी करार दिया है. इसके साथ ही बीजेपी ने चुनाव आयोग से केजरीवाल की शिकायत की है. दिल्ली में बीजेपी की मुख्यमंत्री उम्मीदवार किरण बेदी ने आरोप लगाया कि विश्वास ने अपनी पार्टी के सीनियर लीडर्स की मौजूदगी में ऐसे अभद्र बयान दिए हैं. वहीं बीजेपी नेता 'आप' को महिलाविरोधी पार्टी बताया है और कहा कि इसी वजह से पार्टी की सभी सीनियर विमेन लीडर्स ने पार्टी छोड़ दी है. किरण बेदी ने इस कमेंट के लिए कुमार विश्वास पर पुलिस केस दर्ज कराया है.
Hindi News from India News Desk