जुहू बीच पर आईं ये कैसी चमकीली नीली लहरें, कहीं ये...
लोग रह गए दंग लोगों ने मुंबई के जुहू बीच पर ये नीली चमकीली लहरें देखीं, तो देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा होने लगी। बताया गया है कि इन दिनों मुंबई के जुहू बीच पर रात को पानी का रंग नियॉन ब्लू हो गया। नियॉन ब्लू मतलब चमकीले नीले रंग का। वैसे भी ये नजारा अपने आप में बेहद खूबसूरत और आकर्षक होता है। फिर क्या था, इसको देखने के लिए लोगों की भीड़ यहां जुटने लगी। लोगों को सताने लगा अब डर भी
इसके बावजूद लोगों के मन में एक संशय भी है। संशय इस बात का कि ऐसा आखिर हो कैसे रहा है। लोग इसको देखने के लिए जितना आकर्षित हो रहे हैं। उतना ही ये जानने के लिए भी बेचैन हो रहे हैं कि ये भला कैसे हो रहा है। कहीं न कहीं उनके मन में एक चिंता भी है कि ये किसी बुरी आपदा का संकेत तो नहीं है। अपने आप पानी के रंग का ऐसा चमकीला हो जाना कोई खेल तो नहीं होगा। पढ़ें इसे भी : 50 फुट लंबा जीव देखने लोग जुटे समुद्र किनारेये हो सकता है रहस्य
वैसे इस बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि ये एक खास किस्म के शैवालों की वजह से होता है। ये खास किस्म के शैवाल समुद्र के किनारों पर जमा होने लगते हैं। इन शैवालों को सी स्पार्कल के नाम से जाना जाता है। इस बारे में आगे वैज्ञानिकों का मानना है कि ये इस तरह के शैवाल होते हैं, जो एक जीव भी हैं और पौधा भी हैं। ये शैवाल प्रदूषण के बढ़ने से पैदा होते हैं। उनका ये भी कहना है कि ये सिर्फ इसलिए खतरनाक हो सकते हैं क्योंकि ये बढ़ते प्रदूषण की वजह से पैदा होते हैं। इनका कारक प्रदूषण होता है।