अब दृष्टिबाधित लोग भी अपने जीवन का भरपूर मजा लेंगे। उनके लिए किसी चीज को पसंद करना पैसे गिनना यहां तक कि वे इंटरनेट पर अब असानी से ब्राउजिंग भी कर सकेंगे। जी हां यह संभव हुआ है 'बी माई आइज' नाम से एक मोबाइल ऐप वजह से। यह ऐप अब दृष्टिबाधित लोगों की लाइफ को काफी आनंदपूर्ण बनाने में कारगर होगा।


सामान्य जीवन का सुखआज के टेक्नोलॉजी के दौर में कुछ भी असंभव नही है। हर चीज चुटिकयों में आसान हो जाती है। ऐसे में अब इस दौर में रहकर दृष्टिबाधित लोगों को भी निराश होने की जरूरत नहीं है। यह टेक्नोलॉजी वाला दौर अब उनकी लाइफ को भी काफी हद तक ईजी बना देगा। अब वह भी काफी हद तक एक सामान्य जीवन शैली का सुख उठा सकेंगे। जी हां उनके जीवन को बेहतर और सरल बनाने के लिए 'बी माई आइज' नाम से एक मोबाइल ऐप आ गया है। इस ऐप को लेकर अमेरिका में सेंट्रल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड एंड विजुअली इम्पेयर्ड में विशेषज्ञ जेफरी बर्मन का कहना है कि यह 'बी माई आइज'से दृष्टिबाधित लोग काफी सुगम जीवन जी सकेंगे।कपड़ों का चुनाव करना
इस ऐप में कैमरे तथा अन्य उपकरणों की सहायता से दृष्टिबाधित लोग सामान्य लोगों से जुड़ सकेंगे। इस ऐप के इस्तेमाल से दृष्टिबाधितों को अपने सामने की चीजों की जानकारी मिल जाएगी। इस ऐप के प्रयोग में लाने से कई तरह के कार्यों जैसे पैसे गिनना, कपड़ों का चुनाव करना तथा इंटरनेट ब्राउज करने में आराम होगी। विशेषज्ञ जेफरी बर्मन का कहना है कि देखने में सक्षम गाइड के रूप में हमें ज्यादा से ज्यादा स्वयंसेवकों की जरूरत है। जिसके बाद ही यह ऐप ज्यादा से ज्यादा लोगों को में पॉपुलर हो पाएगा। अभी तक इस ऐप की वजह से 19 हजार दृष्टिबाधितों की मदद करने में 230,000 लोग शामिल हो चुके है।

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra