इन 12 फल-सब्जियों में सबसे ज्यादा चिपके रह जाते हैं कीटनाशक
एक गैर-लाभकारी संगठन इन्वायर्नमेंटल वर्किंग ग्रुप (ईडब्ल्यूजी) ने अमरीका में 12 सबसे 'गंदी' सब्ज़ियों और फलों की सालाना सूची जारी की है।
इनमें, स्ट्रॉबेरी, पालक, आड़ू, सेब, शफ़तालू, नाशपाती, चेरी, अंगूर, अजवाइन की पत्तियां, टमाटर, लाल मिर्च और आलू शामिल हैं।इस पावरबैंक से तो पूरे घर को बिजली मिल जाएगी, वो भी 12 सालों तक, कीमत उड़ा देगी होश
दुनिया में एक सा नहीं कीटनाशकों का इस्तेमालजानकर यह भी कहते हैं कि पूरी दुनिया में खाने की खपत और कीटनाशकों का इस्तेमाल एक जैसा नहीं है। कुछ कीटनाशक कुछ देशों में प्रतिबंधित हैं और कुछ में नहीं।कुल मिलाकर अमरीका और यूरोप, दोनों जगह खाद्य पदार्थों में कीटनाशकों की मात्रा काफी कम पाई गई है और वह तय सीमा से ज़्यादा नहीं है, लिहाज़ा अधिकारी इसे स्वास्थ्य के लिए ख़तरा नहीं मानते।
लेकिन स्वास्थ्य जगत के कुछ कार्यकर्ता इस बात से चिंतित हैं कि कम मात्रा में ही सही, लेकिन इतने तरह के कीटनाशकों के एक साथ संपर्क में आने से उसका 'कॉकटेल असर' हो सकता है, जो जोख़िम को बढ़ा देता है।
इस संबंध में हुए कुछ वैज्ञानिक शोधों के मुताबिक, कीटनाशक जैसे अलग-अलग ज़हरीले पदार्थों का मिश्रण प्रजनन क्षमता, वीर्य की गुणवत्ता और बच्चों में दिमाग़ के विकास को प्रभावित कर सकता है और और हॉर्मोन की समस्याएं भी पैदा कर सकता है।
एक ऐसा देश जहां आप ही नहीं स्विट्जरलैंड वाले भी रहना चाहते हैं! ये हैं खूबियां...
तो कैसे हटाएं कीटनाशकडि प्राडा के मुताबिक, ऑर्गेनिक फल सब्जियों का इस्तेमाल कीटनाशकों से बचने का सबसे प्रभावी रास्ता है। हालांकि वे जेब पर भारी पड़ सकते हैं और वे आसानी से हर जगह उपलब्ध भी नहीं हैं।फल और सब्ज़ियों को रगड़ रगड़कर धोने से भी मदद मिलती है, हालांकि इससे कीटनाशक पूरी तरह ख़त्म नहीं होते। अमरीका में धुले हुए नमूनों की जांच के बाद ही बनाई गई सबसे गंदे फल-सब्ज़ियों की सूची बनाई गई।फलों और सब्ज़ियों के छिलके को उतारकर भी कीटनाशकों की मात्रा कम की जा सकती है। हालांकि इससे फाइबर और दूसरे विटामिन के कम हो जाने का नुकसान भी है।
International News inextlive from World News Desk