वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का बना प्लान : भारत में 8 दिन बायो बबल में रहेंगे खिलाड़ी, फिर इंग्लैंड में 10 दिन क्वारंटीन, परिवार को साथ रखने की अनुमति
नई दिल्ली (एएनआई)। विराट कोहली एंड टीम की आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए तैयारी 25 मई से शुरु हो जाएगी। भारत में सभी खिलाड़ी जहां 8 दिन तक बायो बबल में रहेंगे। वहीं यूके जाने के बाद टीम को 10 दिन क्वारंटीन में रहना होगा। एएनआई से बात करते हुए, डब्ल्यूटीसी फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए तैयार किए गए रोडमैप के बारे में एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि क्वारंटीन को दो भागों में इसलिए बांटा गया ताकि खिलाड़ी 2 जून से तैयारी कर सके।
बायो बबल में रहेंगे खिलाड़ी
अधिकारी ने आगे कहा, '25 मई को बुलबुले में आते ही खिलाड़ी लाॅक हो जाएंगे। उन्हें कहीं आने-जाने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान उनके कोविड टेस्ट भी किए जाएंगे। इसके बाद 2 जून को यूके में, भारतीय खिलाड़ी एक और 10-दिवसीय क्वारंटीन के लिए जाएंगे। लेकिन इस बार क्रिकेट खिलाड़ी प्रशिक्षण ले सकते हैं क्योंकि वे भारत में बुलबुले से इंग्लैंड में एक चार्टर प्लेन में बुलबुले के लिए आगे बढ़ रहे हैं। एक बुलबुला से बुलबुला की ओर बढ़ने से उन्हें प्रैक्टिस करने में सहूलियत मिल सकती है।'
फैमिली को साथ रखने की मिली अनुमति
भारतीय टीम यूके में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। टीम 14 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट का समापन करेगी। यानी कि भारतीय प्लेयर्स 3 महीने से अधिक समय इंग्लैंड में बिताएंगे। इसे देखते हुए उनके परिवारों के साथ यात्रा करने की अनुमति दी जा रही है। अधिकारी ने कहा, 'टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में 4 अगस्त से शुरू होने वाले टेस्ट के बीच एक महीने का अंतर होगा।'
टीम की हुई घोषणा
बीसीसीआई ने शुक्रवार को 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें चार स्टैंडबाय खिलाड़ी भी होंगे। चार स्टैंडबाय खिलाड़ियों में से तीन तेज गेंदबाज हैं - प्रसिध कृष्णा, आवेश खान, अरजन नागवासवाला। भारत की टीम- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मो शमी, एम सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल (फिटनेस क्लीयरेंस पर), रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर, फिटनेस क्लीयरेंस पर)।