खबर है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से हटने पर मजबूर या राज्‍य संघों से हटाए पदाधिकारियों ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्‍यक्ष एन श्रीनिवासन के साथ एक बैठक की। इस बैठक में उन्‍होंने अपने भविष्‍य पर चर्चा की। इसके बाद शनिवार को बेंगलुरु में एक अनौपचारिक बैठक के दौरान पूर्व अध्‍यक्षों एन श्रीनिवासन और अनुराग ठाकुर ने एक दूसरे से हाथ मिलाए। बता दें कि इससे पहले भी बर्खास्‍त अधिकारियों ने बैठकें की है।

21 संघों ने कर दी पुष्टी
यहां आपको बता दें कि बीसीसीआई की कुल 30 में से 24 इकाइयों के ऐसे प्रशासक हैं, जो पूरी तरह से डिस्क्वालिफाई हो गए हैं। इस फैसले के अनुसार इन्हें आवश्यक रूप से ब्रेक पर जाना पड़ा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पहले ही 21 राज्य इकाइयों ने इस बात की पुष्टी कर दी है कि वह सब एक साथ मिलकर सुधारवादी कदमों को लागू करेंगे।
ऐसी रही ये बैठक
बात करें इस बैठक की तो यहां श्रीनिवासन और अनुराग ठाकुर से अलावा सुप्रीम कोर्ट की ओर से बर्खास्त किए गए पूर्व सचिव अजय शिर्के के साथ संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी भी मौजूद रहे। आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला भी इस बैठक के अहम सदस्य बने। इनके अलावा जिन छह संघों ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया उनमें रेलवे, सेना और विश्वविद्यालय के अलावा राष्ट्रीय क्रिकेट क्लब, विदर्भ सीए और डीडीसीए भी प्रमुख रहे।
पढ़ें इसे भी : BCCI ने धोनी के लिए जारी किया यह वीडियो, आप भी देखें आखिर क्या है इसमें...
ऐसा है लोढ़ा समिति के करीबी सूत्रों का मानना
वहीं लोढ़ा समिति के करीबी सूत्रों की मानें तो उन्होंने बताया कि 21 राज्य इकाइयों ने पहले ही बीसीसीआई को ये बात साफ तौर पर लिख दी है कि वो लोढ़ा समिति के सुधारवादी कदमों को साफतौर पर लागू कर रहे हैं। ऐसे में अगर 24 अनाधिकृत लोग मिलकर भारत में कहीं भी बैठक करें तो किसी को उसके बारे में सोचने की कोई जरूरत नहीं है।
पढ़ें इसे भी : 3 साल बाद हुई टीम में युवराज की वापसी, ऋषभ को भी मिला मौका
18 अभी भी हैं श्रीनिवासन के समर्थक
अब ये बात साफ है कि वो अधिकारी जो गए हैं, वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार पूरी तरह से डिस्क्वालिफाई हैं। वहीं एक राज्य संघ अधिकारी ने बैठक के लिए नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि हां, ये अनौपचारिक बैठक थी। इस दौरान श्रीनिवासन और ठाकुर दोनों का व्यवहार एकदूसरे के प्रति काफी अच्छा था। इस दौरान मौजूदा स्थिति पर चर्चा की गई। यहां श्रीनिवासन ने सबसे पूछा कि सभी एकजुट हैं या नहीं। अब इसमें कोई दो राय नहीं है कि यहां 24 में से 18 अभी भी श्रीनिवासन के समर्थक हैं।  
पढ़ें इसे भी : BCCI अध्यक्ष पद के लिए सुनील गावस्कर ने इस खिलाड़ी को बताया सही दावेदार

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma