इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का प्रदर्शन भले ही खराब रहा मगर टीम के कोच रवि शास्त्री खूब मालामाल हो गए। इस दौरान उनकी करोड़ों की कमाई हुई है। यह पैसा उन्हें बीसीसीआई ने एडवांस फीस के रूप में दिया।


कानपुर। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच ओवल में खेला जा रहा। इस टेस्ट में भारत की स्थिति जैसी है उसे देखकर लगता है विराट के हाथों से यह मैच भी निकल जाएगा। वैसे भी भारत 1-3 से सीरीज हार चुका है। कोहली की अगुआई में यह इंग्लैंड दौरान टीम इंडिया के लिए बेहतर नहीं रहा। पहले वनडे सीरीज में हार मिली फिर टेस्ट में स्थिति और ज्यादा खराब हो गई। इतने खराब प्रदर्शन के बावजूद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपने खिलाड़ियों और कोच पर जमकर पैसा बहा रहा है। बीसीसीआई ने अपनी अफिशल वेबसाइट पर कोच रवि शास्त्री और कप्तान सहित कई खिलाड़ियों की फीस का खुलासा किया है।


इस रिपोर्ट के मुताबिक, कोच रवि शास्त्री को पिछले तीन महीनों की कोचिंग फीस लगभग 2.5 करोड़ रुपये मिली है। बीसीसीआई ने शास्त्री को 18 जुलाई से 17 अक्टूबर तक के लिए एडवांस में 2,05,02198 रुपये दिए हैं। आपको बता दें दुनिया में किसी भी क्रिकेट कोच को मिलने वाली यह अभी तक की सबसे ज्यादा फीस है।

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए 65 लाख रुपये दिए हैं। वहीं वनडे सीरीज में उन्हें 30 लाख रुपये मिले। इसके अलावा बोर्ड ने कोहली को आईसीसी की तरफ से मिलने वाली रकम का भी ब्यौरा दिया। कोहली को नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज बने रहने के लिए 29 लाख रुपये मिले जिसमें 90 प्रतिशत हिस्सा टैक्स दायरे से बाहर है।भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को जनवरी से मार्च 2018 की रिटेनरशिप फीस 1.1 करोड़ रुपये मिली है जिसमें 90 फीसदी टैक्स फ्री हिस्सा है। वहीं श्रीलंका के भारत दौरे के दौरान उन्हें 27 लाख रुपये मैच फीस के मिले। इसके अलावा 1.4 करोड़ रुपये अक्टूबर से दिसंबर 2017 की रिटेनरशिप फीस के मिले। जिसमें 90 प्रतिशत टैक्स फ्री हिस्सा है।हार्दिक पांड्या को जनवरी से मार्च 2018 की रिटेनरशिप फीस के रूप में 50 लाख रुपये मिले जिसमें 90 प्रतिशत टैक्स फ्री हिस्सा है। वहीं अक्तूबर से दिसंबर 2017 की रिटेरनशिप फीस के रूप में 60 लाख रुपये मिले जिसमें 90 प्रतिशत टैक्स फ्री हिस्सा है।

रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका दौरे की मैच फीस 56 लाख रुपये मिली। वहीं दक्षिण अफ्रीका की वन-डे सीरीज की मैच फीस 30 लाख रुपये है। इसके अलावा रोहित को 25 लाख रुपये श्रीलंका निडास कप की मैच फीस के रूप में मिले।टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय को 12 साल तक टीम में नहीं रखा गयाकुक तो अभी हुए, ये 4 भारतीय खिलाड़ी अगले इंग्लैंड दौरे से पहले हो जाएंगे रिटायर

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari