सितंबर में शुरु होगा मिनी IPL, जानें कौन टीमें लेंगी हिस्सा
चैंपियंस लीग नहीं आई पसंद
चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 (CLT-T20) के प्रति कम होती रूचि के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इसे बंद करने का मन बना चुका है. खबरों की मानें, तो इस टूर्नामेंट की जगह यूएई में सितंबर में मिनी आईपीएल आयोजित किया जाएगा. गौरतलब है कि BCCI कई सालों से चैंपियंस लीग को कंडक्ट करवा रहा है, लेकिन इसे आईपीएल जितनी पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई और लोग इसमें ज्यादा इंट्रेस्ट नहीं दिखाते. इसीलिए अब इसे खत्म किया जा रहा है.
कैसे खेला जाएगा मिनी IPL
इस मिनी आईपीएल में हर वर्ष आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चार शीर्ष टीमें हिस्सा लेंगी. यह टूर्नामेंट लीग कम नॉकआउट आधार पर खेला जाएगा. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि इस योजना पर काम चल रहा है और आईपीएल खत्म होने के पहले इसके बारे में हमारी बैठक होगी. बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर सीएलटी20 के सहमालिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) और क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) को पहले ही बता चुके है कि बीसीसीआई इस सत्र से चैंपियंस लीग को खत्म करने जा रहा है.
पुरस्कार राशि थी लगभग बराबर
बीसीसीआई के इस अधिकारी ने बताया कि चैंपियंस लीग से इस आयोजन का उद्देश्य हासिल नहीं हो पा रहा था, इस वजह से इसके विकल्प के रूप में टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा. अभी मिनी आईपीएल का आयोजन किया जाएगा. यूएई में आईपीएल के सातवें संस्करण का एक हिस्सा आयोजित किया गया था. चूंकि इसमें आईपीएल की चार शीर्ष टीमें शामिल होंगी, इसलिए इसका महत्व बढ़ जाएगा. बताते चलें कि CLT-T20 की पुरस्कार राशि 60 लाख अमेरिकी डॉलर थी जबकि आईपीएल की पुरस्कार राशि 63 लाख डॉलर है.