जानें किस भारतीय खिलाड़ी को मिलती है कितनी सैलरी, BCCI ने जारी की लिस्ट
कानपुर। किस भारतीय क्रिकेटर को कितनी सैलरी मिलेगी, इसका एलान गुरुवार देर रात कर दिया गया। बीसीसीआई ने सभी भारतीय क्रिकेटरों की नई काॅन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी। नए अनुबंध के मुताबिक, बोर्ड सिर्फ तीन खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा सैलरी देगा जिसमें कप्तान विराट कोहली, उप-कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। इन तीनों को ए-प्लस ग्रेड में रखा गया है। जिसके चलते इन स्टार खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये मिलेंगे। बता दें पिछले साल इस लिस्ट में शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार को भी शामिल किया गया था मगर पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन पहले के अनुरुप नहीं रहा था ऐसे में उनको ए-प्लस ग्रेड से बाहर निकाल दिया गया है।
भारत के बाएं हाथ के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को टेस्ट, वनडे और टी-20 में अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। पंत को ए ग्रेड में शामिल कर लिया गया जिसमें एमएस धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। ए ग्रेड में कुल 11 खिलाड़ी हैं। जिनके नाम हैं, महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, रिषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी। इन सभी को सालाना पांच करोड़ रुपये मिलेंगे।