बीसीसीआई ने क्रिकेटर्स कोचेस ब्राडकास्टर्स और स्टेट एसोसिएशंस सहित विभिन्न कार्यों के लिए जून महीने में अपने 25 लाख रुपए से अधिक के भुगतान का ब्योरा गुरुवार को सार्वजनिक कर दिया।

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को 2015-16 में देश से बाहर मैच खेलने के लिए एक करोड़ एक लाख रुपए का भुगतान किया गया है तो सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को करीब एक करोड़ 12 लाख रुपए का भुगतान किया गया है। इसी दौरान वाइस कैप्टन अजिक्य रहाणे को एक करोड़ 10 लाख रुपए का भुगतान किया गया है, जबकि फॉर्मर कोच अनिल कुंबले को अप्रैल माह के लिए 48 लाख 75 हजार रुपए का भुगतान किया गया है।


आईपीएल टीमों का बकाया चुकता
इंडियन प्रीमियर लीग की टीम और मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को आईपीएल-10 के लिए दूसरी किश्त में 22 करोड़ 86 लाख रुपए और इस बार खिताब जीतने के लिए ईनामी राशि के तौर पर 34 करोड़ 29 लाख रुपए का भुगतान किया गया है। वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स को दूसरी किश्त के तौर पर 21 करोड़ और तीसरे स्थान पर रहने के लिए 15 करोड़ 75 लाख रुपए का भुगतान किया गया है। इसी तरह अन्य आईपीएल टीमों को भी भुगतान हुए हैं।


क्रिस गेल के डांस चैलेंज का सनी लियोन ने दिया ऐसा जवाब, जो आपको दीवाना कर देगा
जब युवराज की बदमाशी पर बोले भज्जी, ‘ओए क्या देख रहा है मेरे फोन में’

बोर्ड और कमेंटेटर्स भी मालामाल
इंडियन प्लेयर्स के अलावा फॉरेन प्लेयर्स को आईपीएल-2016 में रिलीज करने के लिए भी भुगतान किया गया है, जिसमें साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड को करीब चार करोड़ और न्यूजीलैंड क्रिकेट को करीब एक करोड़ 36 लाख रुपए दिए गए हैं। इन सबके अलावा बोर्ड ने आस्ट्रेलिया सिरीज के लिए कमेंटेटर्स की फीस के रूप में शेन वार्न, मार्क बूचर और ब्रेट ली को 47 लाख 80 हजार रुपए दिए हैं। बोर्ड ने पंजाब, तमिलनाडु, हैदराबाद, मुंबई और मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशंस को वनडे और टेस्ट मैचों के आयोजन के लिए भी भुगतान किए हैं।

ये पाकिस्तानी क्रिकेटर हुआ विराट का फैन सारी दुनिया के सामने कहा कोहली हैं बेस्ट

किसे क्या मिला?

1.01 करोड़  आर अश्विन

1.12 करोड़  रोहित शर्मा

1.10 करोड़  अजिक्य रहाणे

48.75 लाख  अनिल कुंबले

29.57 लाख  मनीष पांडे

32.82 लाख  सुरेश रैना

42.20 लाख  अमित मिश्रा

67.99 लाख  भुवनेश्वर कुमार

83.63 लाख  उमेश यादव

34.79 लाख  मुरली विजय

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra