राहुल द्रविड़ बने टीम इंडिया के नए कोच, जानें खिलाड़ियों का कैसा आया रिएक्शन
नई दिल्ली (पीटीआई)। पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को बुधवार को बीसीसीआई ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया। द्रविड़, जो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख के रूप में कार्यरत थे, उनको भारत में 2023 के 50 ओवर के विश्व कप तक दो साल की अवधि के लिए कोच बनाया गया है। वह 17 नवंबर से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज से कार्यभार संभालेंगे। बीसीसीआई ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, "सुश्री सुलक्षणा नाइक और श्री आरपी सिंह की क्रिकेट सलाहकार समिति ने बुधवार को सर्वसम्मति से श्री राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) का मुख्य कोच नियुक्त किया। भारत के पूर्व कप्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला से कार्यभार संभालेंगे।"
दादा ने मनाया था द्रविड़ को
47 वर्षीय द्रविड़, भारत के लिए खेलने वाले महान खिलाड़ियों में से एक हैं। वह बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के लिए एकमात्र विकल्प थे। दादा ने द्रविड़ को कोच पद के आवेदन के लिए राजी किया था। एक बार द्रविड़ ने आवेदन कर दिया तो बीसीसीआई को किसी और आवेदन पर गौर करने की जरूरत ही नहीं पड़ी। द्रविड़ का वेतन 10 करोड़ रुपये के दायरे में होगा, जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में किसी भी कोच के लिए सबसे अधिक है।
बीसीसीआई ने मौजूदा रवि शास्त्री के उत्तराधिकारी की नियुक्ति के लिए 26 अक्टूबर को उक्त पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, जिनका कार्यकाल मौजूदा आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद समाप्त हो रहा है। द्रविड़ ने कहा, "भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त होना एक परम सम्मान की बात है और मैं वास्तव में इस भूमिका का इंतजार कर रहा हूं।" उन्होंने वर्तमान भारतीय टीम को आकार देने में उनकी भूमिका के लिए शास्त्री को भी धन्यवाद दिया। कोचिंग स्टाॅफ का जल्द एलान
शाह ने यह भी बताया कि बीसीसीआई जल्द ही कोचिंग स्टाफ की घोषणा करेगा जो द्रविड़ के साथ काम करेगा। उन्होंने कहा, "बोर्ड जल्द ही अन्य कोचिंग स्टाफ की नियुक्ति करेगा, जो संयुक्त रूप से हमारे लक्ष्यों को प्राप्त करने में मुख्य कोच का समर्थन करेंगे।" पारस म्हाम्ब्रे गेंदबाजी कोच का पद संभालने के लिए सबसे आगे हैं, जबकि अभय शर्मा और अजय रात्रा को क्षेत्ररक्षण कोच के पद के लिए दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज जोंटी रोड्स से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है।
रोहित ने दिया ये रिएक्शन
भारत के उपकप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को राहुल द्रविड़ को टीम का मुख्य कोच बनाए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि खिलाड़ी इस महान बल्लेबाज के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं। रोहित ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हम (अफगानिस्तान के खिलाफ) मैच खेल रहे थे, इसलिए मुझे (इसके बारे में) कोई जानकारी नहीं थी। भारतीय टीम में एक अलग क्षमता में वापस आने के लिए उन्हें (राहुल द्रविड़) बधाई, हम उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैंं।”