JNU में बीबीसी की बैन डॉक्यूमेंट्री पर आधी रात को बवाल बवाल, JNUSU की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच
नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में बवाल हो रहा है। हालांकि इस संबंध में जेएनयूएसयू अध्यक्ष आइशी घोष ने रात को मीडिया से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी पर बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर जेएनयू में कथित तौर पर पथराव के बाद छात्रों द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन बंद कर दिया गया है। हमने एक शिकायत दर्ज की और पुलिस ने हमें आश्वासन दिया कि वे तुरंत इस घटना को देखेंगे। हमने इसमें शामिल सभी व्यक्तियों के नाम और विवरण दिए हैं। फिलहाल, हम विरोध प्रदर्शन वापस ले रहे हैं। हम जेएनयू प्रॉक्टर कार्यालय में भी शिकायत दर्ज कराएंगे। स्क्रीनिंग के दौरान एबीवीपी पर पथराव का आरोप
वहीं मंगलवार की देर रात जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक प्रतिबंधित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के दौरान एबीवीपी द्वारा पथराव के दावों के बीच वसंत कुंज पुलिस स्टेशन की ओर मार्च किया व विरोध प्रदर्शन किया थाा। जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने पहले आरोप लगाया था कि स्क्रीनिंग के दौरान एबीवीपी ने छात्रों पर पथराव किया, लेकिन प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया है। हमने फिल्म की स्क्रीनिंग लगभग पूरी कर ली है। हमारी प्राथमिकता है कि बिजली बहाल की जाए। डॉक्यूमेंट्री ना दिखाने का फैसला किया गया थावहीं एबीवीपी के जेएनयू के छात्र गौरव कुमार ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, "क्या आरोप लगाने वाले इन लोगों के पास कोई सबूत है कि हमने पथराव किया? हमने बिल्कुल भी पथराव नहीं किया। बतादें कि जेएनयू में इस बार बवाल इसलिए हो रहा है क्योंकि कुछ दिन पहले ही जेएनयू प्रशासन ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री ना दिखाने का फैसला किया था लेकिन जेएनयू छात्र संघ ने ऐलान किया कि वो अपनी तरफ से छात्रों के लिए डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करेंगे। कहा जा रहा है कि इस डॉक्यूमेंट्री पर नए आईटी नियमों के तहत बैन लगा है।