पहले सप्‍ताहंत की कमाई देखने के बाद कहा जा सकता है कि वॉनर्स ब्रदर्स की फिल्‍म बैटमैन वर्सेस सुपरमैन डॉन ऑफ जस्‍टिस कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है। जैक स्‍नाइडर निर्देशित ये फिल्‍म इैस्‍टर के दौरान रिलीज हुई कई हॉलीवुड फिल्‍मों को बॉक्‍स ऑफिस कमाई के आधार पर मात दे दी है।


ईस्टर सप्ताहंत में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म जैक स्नाइडर निर्देशित सुपरहीरो फिल्म 'बैटमन वर्सेज सुपरमैन : डॉन ऑफ जस्टिस' ने ईस्टर सप्ताहांत के दौरान 17 करोड़ डॉलर से ऊपर की कमाई कर ली है और उत्तरी अमेरिका में यह फिल्म सर्वाधिक कमाई करनेवाली फिल्मों में शीर्ष पर है। बीते सप्ताह शुक्रवार को रीलीज हुई फिल्म 'बैटमैन वर्सेज सुपरमैन' में हेनरी काविल, क्लार्क केंट/सुपरमैन की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि बेन एफलेक, ब्रुस वेन/बैटमैन की भूमिका में हैं। वार्नर ब्रदर्स की सबसे मंहगी फिल्म


यह वार्नर ब्रदर्स की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है। बैटमैन व सुरपमैन के बीच मुकाबला देखने को दर्शक बेहद उत्सुक थे, जिससे फिल्म को ईस्टर के दौरान सबसे बड़ी शुरुआत मिली। इसने ईस्टर के दौरान ही रीलिज हुई फिल्म 'फ्यूरियस 7' के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया, जिसने 14.72 करोड़ डॉलर की कमाई की थी।

स्टूडियोज के अनुमानों व कॉमस्कोर द्वारा की गई तुलना के मुताबिक, बीते सप्ताहांत फिल्म 'जूटोपिया' 2.31 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ दूसरे पायदान पर चली गई और माई बिग फैट ग्रीक वेड्डिंग 21.81 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ तीसरे पायदान पर चली गई। फिल्म 'मिराकल्स फ्रॉम हेवेन एंड द डाइवर्जेट सीरीज : एलिगंट' 95 लाख डॉलर की कमाई के साथ चौथे स्थान पर चली गई।

inextlive from Hollywood News Desk

Posted By: Molly Seth