Vasant Panchmi 2020 : बसंत पंचमी का त्योहार जीवन में हर्षोउल्लास भर देता है और इस साल इसे 30 जनवरी को मनाया जा रहा है हालांकि कुछ लोग इसे 29 जनवरी को भी मना रहे हैं। इस दिन माता सरस्वती की पूजा की जाती है। विद्या व सद्बुद्धि की देवी सरस्वती को उनकी वंदना कर इस दिन प्रसन्न करेंगे तो विशेष फल मिलेगा। यहां पढ़ें सरस्वती वंदना...


कानपुर। Vasant Panchmi 2020 : सरस्वती पूजा कह लें या बसंत पंचमी एक ही बात है। इस दिन महिलाओं में खास तरह का उत्साह देखने को मिलता है। स्कूलों में बच्चे व घर पर बड़े- बूढ़े माता सरस्वती की वंदना कर उन्हें प्रसन्न करते हैं ताकि वो जीवन को खुशहाली व ज्ञान से भर दें। यह रही ज्यादातर पढ़ी जाने वाली सरस्वती वंदना...मां सरस्वती शारदेमां सरस्वती शारदेपूर्ण इस अज्ञान उद्दिश से वीणापानी तार दे, तारे, तार देमां सरस्वती शारदे...सूर्य, ब्रह्म, शिव, विष्णु गजाननजिन चरणों को सेवतेहम शिशु हैं अज्ञानी माता इन चरणों का प्यार देवीणापानी तार दे, तार दे, तार देमां सरस्वती शारदे...मूरख हम नहीं जाने जननीपूजन वंदन ध्यान कोआदिशक्ति कर क्षमा हमेपूजा के उदगार देवीणापानी तार दे, तार दे, तार देमां सरस्वती शारदेश्वेत कमल तेरा आसन हैश्वेत हंस तेरा वाहन है
हम पर सिद्ध दृष्टि कर जननीबोध क्षीर की धार देवीणापानी तार दे, तार दे, तार देमां सरस्वती शारदे...पूर्ण इस अज्ञान उद्दिश से वीणापानी तार दे, तार दे, तार देमां सरस्वती शारदेमां सरस्वती शारदेमां सरस्वती शारदे

Posted By: Vandana Sharma