Basant Panchami 2023 Aaj Ka Panchang 26 Jan: जानें बसंत पंचमी का संपूर्ण पंचांग, शुभ मुहूर्त व दिशाशूल
डाॅ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिषाचार्य और वास्तुविद)। Basant Panchami 2023 Aaj Ka Panchang 26 January : गुरुवार को पंचमी तिथि 10:30:07 बजे तक तदोपरान्त षष्ठी तिथि है। पंचमी तिथि के स्वामी नागदेवता हैं तथा षष्ठी तिथि के स्वामी कार्तिकेय जी हैं। गुरुवार के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा करने से दीर्घ आयु की प्राप्ति होती है । गुरुवार को दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए। यदि ज्यादा आवश्यक हो तो घर से सरसों के दाने या जीरा खाकर निकलें। इस तिथि में खट्टी वस्तुओं को नही खाना चाहिए यह तिथि समस्त शुभ कार्यो के लिए शुभ है। दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल एवम् गुलिक काल की वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी आगे दी गई है।
26 जनवरी 2023 दिन- गुरुवार का पंचागसूर्योदयः- प्रातः 06:37:00
सूर्यास्तः- सायं 05:23:00
विशेषः- गुरुवार के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा करने से दीर्घ आयु की प्राप्ति होती है ।
विक्रम संवतः- 2079
शक संवतः- 1944
आयनः- दक्षिणायन
ऋतुः- शीत ऋतु
मासः- माघ माह
पक्षः- शुक्ल पक्ष
तिथिः- पंचमी तिथि 10:30:07 बजे तक तदोपरान्त षष्ठी तिथि
तिथि स्वामीः- पंचमी तिथि के स्वामी नागदेवता हैं तथा षष्ठी तिथि के स्वामी कार्तिकेय जी हैं।
नक्षत्रः- उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र 18:57:00 बजे तक तदोपरान्त रेवती नक्षत्र
नक्षत्र स्वामीः- उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र के स्वामी शनि देव जी हैं तथा रेवती नक्षत्र के स्वामी बुध देव जी हैं।
योगः- शिवा 15:38:00 बजे तक तदोपरान्त सिद्ध
गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 09:53:00A,M से 11:13:00 A.M बजे तक
दिशाशूलः- गुरुवार को दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए। यदि ज्यादा आवश्यक हो तो घर से सरसों के दाने या जीरा खाकर निकलें।
राहुकालः- आज का राहु काल 01:54:00 से 03:14:00 बजे तक
तिथि का महत्वः- इस तिथि में खट्टी वस्तुओं को नही खाना चाहिए यह तिथि समस्त शुभ कार्यो के लिए शुभ है।
“हे तिथि स्वामी, नक्षत्र स्वामी, दिन स्वामी, योग स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”