Basant Panchami 2022 : सरस्वती पूजा बसंत पंचमी पर पीएम मोदी ने लोगों को दी बधाई
नई दिल्ली (पीटीआई)। Basant Panchami 2022 : देश में आज शनिवार को बसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को बधाई दी। बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूं कि बसंत का आगमन सभी देशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य का संचार करे तथा विद्या की देवी मां सरस्वती सभी के जीवन को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करें।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया मां शारदा का आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे और ऋतुओं के राजा बसंत सभी के जीवन में खुशियां लाएं। सरस्वती को ज्ञान की देवी के रूप में पूजा जाता है। बसंत पंचमी बसंत आगमन की तैयारी का प्रतीक है।गृहमंत्री अमित शाह ने दी शुभकामनाएं
पीएम के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट किया समस्त देशवासियों को बसंत पंचमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। विद्या की देवी मां सरस्वती सभी के जीवन को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करें।