ओबामा का वादा पाकिस्तान से लेकर पेरिस तक होगा टेरेरिज्म का सफाया
अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा ने पाकिस्तान से लेकर पेरिस की सडक़ों तक आतंकवादियों के सफाये के लिए हार्ड वर्क का वादा किया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस से इस्लामिक स्टेट (ISIS) टेरेरिस्ट ग्रुप के अगेंस्ट कार्रवाई के लिए और अधिकारों को मंजूरी देने की मांग की है. नेशन को एड्रेस करते हुए अपने एन्युअल भाषण में ओबामा ने कहा, ‘पाकिस्तान में स्कूल से लेकर पेरिस की सडक़ों तक आतंकियों ने जिन लोगों को निशाना बनाया, हम उनके साथ हैं।’ इस दौरान करीब 40 सीनेटरों ने पीली पेंसिलें लहराकर रीसेंट टेरेरिस्ट अटैक्स के विक्टिम्स के प्रति अपनी एकजुटता को दर्शाया. फ्रांस की मैग्जीन शार्ली अब्दो पर टैरेरिस्ट अटैक के बाद यह पेंसिल ग्लोबली एक्सप्रेशन की फ्रीडम का सिंबल बन गई है.
यूएस प्रेसिडेंट ने कहा, ‘मेरे इस पोस्ट पर आने के बाद से हमने उन आतंकियों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की है जो हमारे तथा सहयोगियों के लिए खतरा हैं. इस दौरान अमेरिका ने अफगानिस्तान और इराक में आतंकवाद के खिलाफ अपने युद्ध से सबक भी सीखा है।’ ओबामा ने कहा, ‘विशाल जमीनी सेना भेजने के बजाय हम साउथ एशिया से नॉर्थ अफ्रीका तक देशों के साथ सहयोग कर रहे हैं ताकि अमेरिका के लिए खतरा बने आतंकवादियों को सुरक्षित पनाह न मिले.’
उन्होंने सांसदों से कहा, ‘टैरकरिस्ट ग्रुप्स के खिलाफ फोर्स यूज के लिए आथराइज्ड करने संबंधी प्रस्ताव को पारित कर दुनिया को यह दिखाएं कि इस मिशन पर हम एकजुट हैं.’ हाल ही में सोनी पिक्चर्स पर साइबर हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका साइबर खतरे से निपटने के लिए अपनी इंटेलिजेंस सिस्टम को उसी तरह इंटीग्रेट करेगा जिस तरह हमने आतंकवाद से निपटने के लिए किया.'
अब अमेरिका रिसेशन से बाहर आ चुका है
ओबामा ने इकॉनामी में आए रिसेशन के हमले पर जीत हासिल करने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि देश क्राइसिस के साये से निकल चुका है. उन्होंने देश में ऐसी इकॉनामिक पॉलिसीज को आगे बढ़ाने पर जोर दिया जो मीडियम क्लास की मदद करें और अमीरों पर लक्ष्य साधें. उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था महंगे युद्ध के समय को पीछे छोड़ आगे निकल चुकी है. अमेरिकी अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है और 1999 के बाद सबसे तेजी से रोजगार के अवसर पैदा कर रही है. बेरोजगारी दर फाइनेंशियल क्राईसेज शुरू होने के समय के पहले से भी कम है.