फिर होगी मोदी-ओबामा की मुलाकात, आस्ट्रेलिया में मिलने की उम्मीद
फिर होगी मोदी-ओबामा की मीटिंगअमेरिका दौरे के बाद भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी अपने आस्ट्रेलिया दौरे में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात कर सकते हैं. मोदी और ओबामा की यह दूसरी मुलाकात आस्ट्रेलिया में जी-20 देशों के सम्मेलन के दौरान हो सकती है. गौरतलब है कि मोदी जी 20 देशों की मीटिंग में भाग लेने के लिए 14 नवंबर को आस्ट्रेलिया जाने वाले हैं. इसके पहले वह म्यांमार की यात्रा करेंगे. व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान
व्हाइट हाउस ने ओबामा यात्रा पर बयान जारी किया है. इस बयान के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी छह दिनों की विदेश यात्रा में कई विदेशी नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बहुपक्षीय और द्विपक्षीय बैठकों में भाग लेंगे. इसके साथ ही 10 से 12 नवंबर तक ओबामा चीन के बीजिंग में एशिया प्रशांत सहयोग सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके बाद ओबामा के शेड्यूल में 12 से 14 नवंबर तक म्यांमार में पूर्वी एशिया शिखरवार्ता और अमेरिका-आसियान शिखरवार्ता शामिल है. इसके बाद ओबामा 15-16 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में जी-20 देशों के नेताओं के साथ सम्मेलन में भाग लेंगे. ऑस्ट्रेलिया में हो सकती है मुलाकात
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पीएम मोदी आस्ट्रेलिया में मिल सकते हैं. हालांकि यह मुलाकात म्यांमार में भी हो सकती है क्योंकि बराक ओबामा 14 नवंबर को म्यांमार की विपक्ष की नेता आंग सांग सू से मुलाकात करने जा रहे हैं.
Hindi News from India News Desk