ओबामा ने कायला म्युलर की हत्या की पुष्िट की, कहा हत्यारों को नहीं छोड़ेगा अमेरिका
म्युलर की मौत से पूरा परिवार आहत
अरिजोना की 26 वर्षीय राहत सहायता कार्यकर्ता कायला म्युलर अगस्त 2013 में अलेप्पो में बंधक बना ली गयी थी. उन्हें बंधक बनाने के पीछे आईएस का हाथ बताया जा रहा था. बीते दिनों आईएस ने दावा किया था कि सीरियाई शहर राका में जार्डन के एक लड़ाकू विमान के हमले में वह मारी गई है. बावजूद इसके अब तक इस खबर की पुष्िट नहीं हुई थी, लेकिन अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस बात की पुष्िट कर दी है. अमेरिकी कार्यकर्ता कायला म्युलर के परिवार ने भी एक बयान में कहा कि वह म्युलर की मौत से पूरा परिवार आहत है. उन्होंने एक पत्र भी जारी किया जो म्युलर ने 2014 में उस समय लिखा था जब वह बंधक थी.
निस्वार्थ भाव की सेवा को कभी नहीं भूलेंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने एक बयान में कहा, कि कायला म्युलर की हत्या का गहरा दुख है. उन्होंने कहा कि अमेरिका इसके जिम्मेदार लोगों को कतई नहीं छोड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें कितना वक्त लगेगा यह मायने नहीं रखता, पर अमेरिका उन आतंकवादियों को ढूंढ निकालेगा और न्याय के दायरे में लाएगा. जिन लोगों ने उसे बंधक बनाया था और उसकी हत्या की है. वहीं अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगल ने भी कायला म्युलर के परिवार वालों के साथ सवेंदना जतायी है. उन्होंने कहा कि कायला के निस्वार्थ भाव की सेवा को हम कभी नहीं भूलेंगे. कायला म्युलर को खोने का दुख आज पूरे अमेरिका को है.