अपने '300' के साथ इराक के लिए तैयार ओबामा
हमारी जिम्मेदारी नहीं
इराक में बद-बदतर होते दिख रहे हालातों को देखते हुए अमेरिका ने अपनी ओर से मदद करने की बात कही है. अमेरिका चाहता है कि इराक में जल्द से जल्द शांति का माहौल हो लेकिन उसने ये भी साफ कर दिया है कि वो इराक में युद्ध नहीं चाहता है. अमेरिकी के प्रेसीडेंट बराक ओबामा ने कहा है कि वो इराक की समस्या को लेकर बेहद चिंतित हैं और जल्द ही इसका हल तो चाहते हैं लेकिन युद्ध नहीं चाहते. वहीं इराकी सरकार द्वारा हवाई हमले की अपील के बाद ओबामा ने कहा कि अमेरिका अपने 300 सैन्य सलाहकार इराक भेजने को तैयार है, जो कि वहां के मौजूदा हालातों का जायजा लेंगे. हालांकि उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि अमेरिकी सेनाएं इराक में युद्ध लड़ने के लिए नहीं लौटेंगी. उन्होंने कहा कि अमेरिका इराकी सेना का साथ देगा. ओबामा ने कहा कि हम इराक में स्थिरता चाहते हैं और इराकी जनता को एकजुट होकर लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि इराक का नेता चुनना हमारी जिम्मेदारी नहीं है.
माना जा रहा है कि इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवेंट के (आइएसआइएल) के आतंकी बगदाद से मात्र 50 किमी दूर रह गए हैं. वहीं राजधानी से 200 किमी दूर तकरित के समीप बैजी रिफाइनरी पर नियंत्रण के लिए जबरदस्त संघर्ष जारी है. इराकी सेनाओं का दावा है कि उन्होंने तेल रिफाइनरी पर नियंत्रण कर लिया है. हालांकि कर्मचारियों का कहना है कि आतंकी अब भी रिफाइनरी के अंदर मौजूद हैं और सेना से मुकाबला कर रहे हैं.