अभी IS लिए कोई स्ट्रेटेजी नहीं
वाइट हाउस में हुई चर्चाबराक ओबामा नेगुरुवार को वाइट हाउस में इराक की सिचुएशन और यूक्रेन क्राइसिस पर अमेरिका की स्ट्रेटजी के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा कि इस समय अमेरिका के पास आईएस चरमपंथी संगठन के निपटारे की रणनीति नहीं है। उन्होंने कहा कि अमेरिका सैन्य कदम से यूक्रेन क्राइसिस का सोल्यूशन नहीं ढूंढेगा. अमेरिका और रशिया के बीच सैन्य संघर्ष अमेरिका की सोच के बाहर है.आईएस से लड़ना आसान: ओबामा
इराक के हालात पर बात करते हुए ओबामा ने कहा कि एक पावरफुल को रीजनल को-ऑपरेशन के समर्थन की जरूरत है. उन्होंने फॉरेन मिनिस्टर जॉन केरी को मिडिल ईस्ट दौरे के लिए भेजा है. ताकि मिडिल ईस्ट के देशों के साथ बातचीत पर विचार किया जा सके. उन्होंने कहा कि आईएस को इतनी जल्दी जड़ से नहीं उखाड़ा नहीं जा सकता. ओबामा ने कहा कि आईएस से लड़ने के लिए सेना, डिप्लोमैट्स और रीजनल को-ऑपरेशन तीनों की जरूरत है.