ओबामा ने आइएस के खिलाफ बनाई मजबूत टीम
मिडिल ईस्ट से भी मांगी मदद
ओबामा ने कहा कि आईएस के खिलाफ लड़ाई में हमें अपने मिडिल ईस्ट के दोस्तों के मदद की जरूरत पड़ेगी. वे नेटो (नॉर्थ एटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन)के एक सम्मेलन में बोल रहे थे. ओबामा ने कहा कि यह रातों रात नहीं होने वाला लेकिन हम लगातार सही डायरेक्शन में बढ़ रहे हैं और हम अपना मकसद हासिल करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए रीजनल पार्टिसिपेशन बेहद जरूरी है. हालांकि अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस लड़ाई में ईरानी सेना की मदद की लेने की अभी कोई योजना नहीं है.
हम आईएस को हराएंगे: ओबामा
बराक ओबामा ने कहा कि हम सब मिलकर आईएस को कमजोर बनाएंगे और आखिर में हरा देंगे. आईएसआएस अमेरिका के दो पत्रकारों का सर कलम कर चुका है और कई सैनिकों को भी मार चुका है. आइएस अभी मुख्य रूप से सीरिया और इराक में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है.