Barabanki Building Collapse : बिल्डिंग गिरने से 2 लोगों की मौत, 10 से अधिक घायल
बाराबंकी (एएनआई)। Barabanki Building Collapse : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में एक तीन मंजिला इमारत ढहने से एक बड़ा हादसा हो गया है। हादसे को लेकर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के अनुसार देर रात 3 बजे एक तीन मंजिला इमारत अचानक ढह गई। स्थानीय निवासियों से इसकी जानकारी मिली। इमारत गिरने की तेज आवाज से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की एक टीम के साथ मौके पर पहुंची। एसपी ने आगे कहा कि हादसे में दो लोगों की माैत हुयी है। बचाव दल ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और 12 लोगों को मलबे से बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया
एसपी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया और उनकी मौत हो गई। दोनों मृतकों की पहचान रोशनी बानो (22) और हकीमुद्दीन (28) के रूप में की गई है, दोनों बाराबंकी जिले के फतेहपुर शहर के निवासी थे। वहीं इलाज के लिए केजीएमयू भेजे गए घायलों की पहचान महक (12), शकीला (50), सुल्तान (24), कुलसुम (47) जैनब फातिमा (7), जफरुल हसन (20), सलमान (26) और समीर (16) के रूप में हुई है। इमारत ढहने के कारण का पता नहीं चल पाया अधिकारी ने बताया कि सुबह छह बजे तक बचाव दल इमारत के मलबे में फंसे तीन लोगों को निकाल रहा था। वहीं स्थानीय निवासियों के अनुसार, इमारत जर्जर नहीं थी और कुछ साल पहले ही बनाई गई थी। अधिकारी ने आगे कहा कि इमारत ढहने के कारण का पता नहीं चल पाया है और मामले की आगे की जांच जारी है।