FIFA प्रेसीडेंट को किया सरेआम जलील, मुंह पर फेंके नकली नोट
चीटिंग का लगाया आरोप
फीफा प्रेसीडेंट सेप ब्लैटर के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। एक इवेंट के दौरान उन्हें काफी अपमानित होना पड़ा। दरअसल एक ब्रिटिश कॉमेडियन साइमन ब्राडकिन ने मंच पर मौजमद सेप ब्लैटर पर सरेआम चीटिंग का आरोप लगाया। यही नहीं साइमन मंच पर चढ़ गए और उनके ऊपर नकली नोट उड़ाने लगे। आपको बताते चलें कि, पिछले कुछ समय से दुनिया का सबसे मजबूत बोर्ड फीफा भ्रष्टाचार में घिरा हुआ है। 29 मई को फीफा अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने वाले ब्लैटर भी इसके दायरे में आ गए, जिसके चलते बाद में उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।
ब्लैटर भी चिढ़ गए
फीफा हेडऑफिस में चल रहे इवेंट में लोग उस समय हैरान रह गए, जब सभा में सबसे आगे वाली लाइन में बैठे साइमन अचानक मंच पर पहुंच गए। वह ब्लैटर के पास गए और कहा कि, यह पैसे 2026 वर्ल्ड कप के लिए उत्तर कोरिया की तरफ से हैं। मुझे बेहद खुशी है कि मैंने फीफा के साथ उत्तर कोरिया के लिए समझौता कर लिया है। इतना कहते ही साइमन ने जेब से नकली नोटों की गड्डी निकाली और ब्लैटर के चेहरे पर उड़ा दिए। हालांकि इस घटना के बाद ब्लैटर उठकर बाहर चले गए और वापस आकर बोले कि, मैंने अपनी स्वर्गीय मां को फोन किया। उन्होंने कहा कि यह सब कुड शिक्षा की कमी के चलते हुआ।
फिर से होगा अध्यक्ष का चुनाव
भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे फीफा का फिलहाल कोई अध्यक्ष नहीं है। सेप ब्लैटर के इस्तीफ के बाद अगले अध्यक्ष का चुनाव 26 फरवरी 2016 को ज्यूरिख में होगा। इस चुनाव में कुल 209 फीफा मेंबर्स सेप ब्लैटर के उत्तराधिकारी का चुनाव करेंगे। फीफा की एक्जीक्यूटिव कमेटी ने सोमवार को हुई बैठक में फैसला किया है। गौरतलब है कि ब्लेटर 1998 से फीफा अध्यक्ष पद पर चले आ रहे हैं। वह 5 बार अध्यक्ष पद का चुनाव जीत चुके हैं।