Bank Holidays In September 2023: सितम्बर में 2 हफ्ते से अधिक बैंक रहेंगे बंद! बैंक ब्रांच जाने से पहले देखें मंथ की पूरी हॉलीडे लिस्ट
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Bank Holidays In September 2023: रक्षाबंधन के साथ ही त्योहारों का सीजन शुरु हो चुका है, ऐसे में सितम्बर माह में भी कई फेस्टिवल आ रहे हैं। तो ऐसे में अगर आपको अस महीने बैंक ब्रांच से जुड़े जरूरी काम हो तो पहले से जान लीजिए कि सितम्बर मंथ में कब-कब बैंक ब्रांच बंद रहने वाली हैं। आपको बता दें कि टोटल हॉलीडेज लिस्ट को देखें तो इस महीने में करीब 16 दिन बैंक में ऑफ रहेगा। हालांकि देश के अलग अलग बैंकिंग जोन में कुछ छुट्टियां अलग अलग होती हैं और ब्रांच में हॉलीडे होने पर आप अर्जेंट काम ऑनलाइन बैकिंग से भी कर सकते हैं। तो यहां पढ़े सितम्बर की डिटेल्ड बैंक हॉलीडे लिस्ट।
3 सितम्बर : संडे हॉलीडे6 सितम्बर : कृष्ण जन्माष्टमी - भुवनेश्वर, चेन्नई, पटना और हैदराबाद जोन में
7 सितम्बर : कृष्ण जन्माष्टमी - अहमदाबाद से लेकर कानपुर, दिल्ली और श्रीनगर जोन में हॉलीडे9 सितम्बर : सेकेंड सैटरडे का अवकाश10 सितम्बर : संडे हॉलीडे17 सितम्बर : संडे हॉलीडे18 सितम्बर : विनायक चतुर्थी का अवकाश - बेंगलुरु और तेलंगाना जोन में19 सितम्बर : गणेश चतुर्थी का हॉलीडे - अहमदाबाद, भुवनेश्वर और मुंबई जोन में
20 सितम्बर : गणेश चतुर्थी और नुआखाई का अवकाश - कोच्चि और भुवनेश्वर जोन में 22 सितम्बर : श्री नारायण गुरु समाधि दिवस का अवकाश - कोच्चि, पणजी और त्रिवेंद्रम जोन में23 सितम्बर : फोर्थ सैटरडे का अवकाश24 सितम्बर : संडे हॉलीडे25 सितम्बर : श्रीमंत शंकरदेव जयंती - गुवाहाटी जोन में27 सितम्बर : मिलाद ए शरीफ का अवकाश - कश्मीर, कोच्चि और त्रिवेंद्रम जोन में28 सितम्बर : ईद ए मिलाद की छुट्टी - दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, अहमदाबाद समेत देश के अधिकांश जोन में29 सितम्बर : ईद ए मिलाद उन नबी का अवकाश - गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर जोन में