Bank Holidays in September 2022: सितंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, गणेश चतुर्थी से लेकर नवरात्रि तक देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
इंटरनेट डेस्क (कानपुर)। Bank Holidays in September 2022 : साल के कई बड़े त्योहारों के साथ सितम्बर का महीना शुरु हो रहा है। ऐसे में सभी के लिए यह जानना जरूरी है कि इस महीने में संडेज और दो सैटरडे के अलावा बैंकों में किस किस दिन छुट्टी रहेगी। तो चलिए बता देते हैं कि इस महीने में रविवार के 4 और सैटरडे के 2 अवकाश के अलावा 8 बैंक हॉलीडेज हैं। हालांकि यहां आपको बता दें कि यह सारे अवकाश देश के सभी बैंकों पर समान रूप से लागू नहीं होते। राज्यवार इन छुट्टियों में बदलाव होता रहता है। RBI के अनुसार देश के विभिन्न बैंक रीजंस के खास त्योहारों के मुताबिक वहां की बैंक ब्रांचेस में हॉलीडेज कम ज्यादा हो सकते है। Negotiable Instruments Act के अंतर्गत सितम्बर में 8 दिन बैंक बंद रहेंगे, लेकिन बता दें सितम्बर मंथ के दौरान यूपी, बिहार, एमपी, दिल्ली समेत उत्तर भारतीय राज्यो में वीकेंड हॉलीडे के अलावा अधिकांश छुट्यिां लागू नहीं होंगी। तो फटाफट देखिए सितम्बर में बैंक हॉलीडेज की पूरी लिस्ट...
1 सितम्बर, गुरुवार: Ganesh Chaturthi 2nd day - Panaji रीजन में बैंक हॉलीडे
4 सितम्बर, रविवार: संडे हॉलीडे
6 सितम्बर, मंगलवार: Karma Puja - Ranchi रीजन में बैंक रहेंगे बंद
7 सितम्बर, बुधवार: First Onam - Kochi, Thiruvananthapuram रीजन में बैंकों की छुट्टी
8 सितम्बर, गुरुवार: Thiruvonam - Kochi, Thiruvananthapuram रीजन में हॉलीडे
9 सितम्बर, शुक्रवार: Indrajatra - Gangtok रीजन में बैंक हॉलीडे
10 सितम्बर, शनिवार: Sree Naravana Guru Javanthi - Kochi, Thiruvananthapuram रीजन में छुट्टी, सेकेंड सैटरडे का सभी रीजन में हॉलीडे
11 सितम्बर, रविवार: संडे हॉलीडे
18 सितम्बर, रविवार: संडे हॉलीडे
21 सितम्बर, बुधवार: Sree Narayana Guru Samadhi Day - Kochi, Thiruvananthapuram रीजन में अवकाश
24 सितम्बर, शनिवार: फोर्थ सैटरडे का अवकाश
25 सितम्बर, रविवार: संडे हॉलीडे
26 सितम्बर, सोमवार: Navtatri Sthapna/Mera Chaoren Houba of Lainingthou Sanamahi - सिर्फ Jaipur व Imphal रीजन में बैंक हॉलीडे