Bank Holidays in March 2024 : साल 2024 में कई बड़े त्‍योहारों वाला महीना मार्च शुरु हो रहा है इस महीने आपकी बैंक ब्रांच कितने दिन खुलेगी और कितने दिन रहेंगी बंद यह फटाफट जान लीजिए ताकि आपको बैकिंग कामकाज के लिए बेवजह परेशान न होना पड़े।


कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। Bank Holidays in March 2024: मार्च का महीना शुरु हो रहा है। इस महीने में महाशिवरात्रि और होली समेत कई बड़े त्‍योहार सेलीब्रेट किए जाएंगे। ऐसे में हम सभी के लिए यह जानना जरूरी है कि इस महीने में 5 संडेज और 2 सैटरडे के अलावा बैंकों में किस किस दिन छुट्टी रहेगी। तो चलिए बता देते हैं कि इस महीने में रविवार के 5 और सैटरडे के 2 अवकाश के अलावा करीब 14 दिन बैंक हॉलीडेज हैं, लेकिन परेशान न हों, इनमें से सभी छुट्टियां देश के सभी राज्‍यों पर समान रूप से लागू नहीं होती हैं। राज्‍यवार इन छुट्टियों में बदलाव होता रहता है। RBI के अनुसार देश के विभिन्‍न बैंक रीजंस के खास त्‍योहारों के मुताबिक वहां की बैंक ब्रांचेस में हॉलीडेज कम या ज्‍यादा हो सकते है। Negotiable Instruments Act के अंतर्गत मार्च मंथ में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे, तो फटाफट देखिए मार्च मंथ में बैंक हॉलीडेज की पूरी लिस्‍ट...

March 2024 महीने में आपके राज्‍य में किस-किस दिन बैंक में होगा हॉलीडे, यहां पढ़ें पूरी लिस्‍ट:

Date दिन कारण बैकिंग जोन
1 मार्च शुक्रवार चापचर कुट आईजॉल जोन में
3 मार्च रविवार रविवार सभी जगह हॉलीडे
8 मार्च शुक्रवार महाशिवरात्रि/(Maha vad-13) लखनऊ, अहमदाबाद, भोपाल, मुंबई समेत देश के अधिकांश राज्‍यों में
9 मार्च शनिवार सेकेंड सैटरडे सभी जगह हॉलीडे
10 मार्च रविवार रविवार सभी जगह हॉलीडे
17 मार्च रविवार रविवार सभी जगह हॉलीडे
22 मार्च शुक्रवार बिहार दिवस पटना जोन में
23 मार्च शनिवार फोर्थ सैटरडे सभी जगह हॉलीडे
24 मार्च रविवार रविवार सभी जगह हॉलीडे
25 मार्च सोमवार होली/धुलेंडी सभी जगह (बैंगलुरु, चेन्‍न्‍ई, भुवनेश्‍वर, इंफाल, कोच्‍ची, कोहिमा, पटना, श्रीनगर को छोड़कर )
26 मार्च मंगलवार याओसांग/होली सेकेंड डे भुवनेश्‍वर, इंफाल और पटना में हॉलीडे
27 मार्च होली होली पटना
29 मार्च शुक्रवार गुड फ्राइडे अगरतला, गोवाहाटी, जयपुर, शिमला, श्रीनगर जोन के अलावा सभी जगह छुट्टी
31 मार्च रविवार रविवार सभी जगह हॉलीडे

Posted By: Chandramohan Mishra