Bank Holidays In June 2023: जून में इतने दिन नहीं बदले जा सकेंगे गुलाबी नोट, 12 दिन बंद रहेंगे बैंक
Bank Holidays In June 2023: अगले महीने जून में दो हजार रुपये के नोटों को बदलने की प्लानिंग है, तो जाने से पहले बैंकों की हॉलीडे लिस्ट जरूर चेक कर लें। क्योंकि जून में 12 दिन बैंकों की हॉलीडे रहने वाली है। ये हॉलीडे 4 जून, 10 जून, 11 जून, 15 जून, 18 जून, 20 जून, 24 जून, 25 जून, 26 जून, 28 जून, 29 जून, 30 जून को हैं। हालांकि आपको घबराने की अिलकुल जरूरत नहीं है क्योंकि हॉलीडेज देश के अलग अलग स्टेट को मिलाकर है और इनमें भी सेकेंड और फोर्थ सेटरडे के अलावा संडे शामिल हैं।
जून में इस दिन रहेंगे बैंक बंद 4 जून - संडे 10 जून - सेकेंड सेटरडे 11 जून - संडे 15 जून - राजा संक्रांति (इस दिन ओडिशा और मिजोरम में बैंक रहेंगे बंद) 18 जून - संडे20 जून - फोर्थ सेटरडे, रथ यात्रा (इस दिन ओडिशा और मणिपुर में बैंक रहेंगे बंद)
24 जून - फोर्थ सेटरडे 25 जून - संडे 26 जून - खर्ची पूजा (त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे) 28 जून - बकरीद (ईद-उल-जुहा) (महाराष्ट्र, जम्मू, केरल, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे)29 जून - बकरीद ईद (ईद-उल-अधा)- (महाराष्ट्र, सिक्किम, उड़ीसा को छोड़कर लगभग सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे)
30 जून - रीमा ईद उल अजहा (मिजोरम और ओडिशा में हॉलीडे)