Bank Holidays in February 2022 : साल 2022 का दूसरा और सबसे छोटा मंथ फरवरी शुरु हो रहा है। 28 दिनों के इस महीने में बैंकों के वर्किंग डेज आखिर कितने हैं यह फटाफट जान लीजिए ताकि आपको बैकिंग कामकाज के लिए बेवजह परेशान न होना पड़े।

इंटरनेट डेस्‍क (कानपुर)। Bank Holidays in February 2022: फरवरी का महीना साल का सबसे छोटा मंथ होता है। ऐसे में सभी के लिए यह जानना जरूरी है कि इस महीने में संडेज और दो सैटरडे के अलावा बैंकों में किस किस दिन छुट्टी रहेगी। तो चलिए बता देते हैं कि इस महीने में रविवार के 4 और सैटरडे के 2 अवकाश के अलावा 4 हॉलीडेज हैं। हालांकि यह भी बता दें कि यह सभी अवकाश देश के सभी बैंकों में एक जैसे हैं। राज्‍यवार इन छुट्टियों में बदलाव रहता है। RBI के अनुसार देश के विभिन्‍न बैंक रीजंस के खास त्‍योहारों के मुताबिक वहां की बैंक ब्रांचेस में हॉलीडेज कम ज्‍यादा हो सकते है। Negotiable Instruments Act के अंतर्गत फरवरी में 6 दिन बैंक बंद रहेंगे, लेकिन इनके अलावा भी तमाम दिनों में बैंक ग्राहकों के लिए बंद रहेंगे। तो फटाफट देखिए फरवरी में बैंक हॉलीडेज की पूरी लिस्‍ट...

2 फरवरी, बुद्धवार : (Sonam Lochhar) सोनम लोछार - सिक्किम रीजन में बैंक हॉलीडे
5 फरवरी, शनिवार : (Saraswati Puja) बंसंत पंचंमी/श्री पंचंमी - कोलकाता, भुवनेश्‍वर और अगरतला रीजन में बैंक की छुट्टी
6 फरवरी, रविवार : संडे की छुट्टी
12 फरवरी, शनिवार : सेकेंड सैटरडे का अवकाश
13 फरवरी, रविवार : रविवार का अवकाश
15 फरवरी, मंगलवार : (Birthday of Md. Hazrat Ali/Lui-Ngai-Ni) हजरतअली जन्‍मदिन - लखनऊ, कानपुर और इम्‍फाल रीजन में बैंक हॉलीडे
16 फरवरी, बुद्धवार : (Guru Ravi Das Ji Birthday) गुरु रविदास जयंती - चंडीगढ़ रीजन में बैंकों में अवकाश
18 फरवरी, शुक्रवार : (Doljatra) दोल जात्रा - कोलकाता रीजन में अवकाश
19 फरवरी, शनिवार : (Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti) शिवाजी महाराज जयंती - मुंबई, नागपुर और बेलापुर रीजन में बैंक अवकाश
20 फरवरी, रविवार : रविवार का अवकाश
26 फरवरी, शनिवार : फोर्थ सैटरडे का अवकाश
27 फरवरी, रविवार : रविवार का अवकाश

डेटा सोर्स: RBI

Posted By: Chandramohan Mishra