भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने बांग्‍लादेश की प्राइम मिनिस्‍टर शेख हसीना की बेटी और भतीजी से मुलाकात हुई है.


ढाका में हुई मुलाकातभारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपनी बांग्लादेश यात्रा में प्रधानमंत्री शेख हसीना की बहन शेख रिहाना और बेटी साइमा वाजिद हुसैन से मुलाकात की. यह मुलाकात ढाका में होटल सोनारगांव में सुषमा स्वराज के रूम में हुई. एक खबर के अनुसार बांग्लादेशी पीएम की बेटी और बहन ने सुषमा के रूम में सुबह 9.30 बजे प्रवेश किया. यह मीटिंग करीब आधे घंटे तक चली हालांकि इस मुलाकात में हुई बातों को उजागर नही किया गया. खालिदा भी मिलेंगी सुषमा से


सुषमा स्वराज की इस विजिट में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की लीडर खालिदा जिया भी मिलेंगी. विदेश मंत्रालय ने इस मीटिंग को कर्टसी मीटिंग बताया है. उनके साथ विपक्ष के नेता रौशन इर्शाद भी रहेंगे. गौरतलब है कि खालिदा जिया ने भारत के राष्ट्रपति से उनकी पहली बांग्लादेश यात्रा पर मुलाकात नही की थी. इसके पहले भारतीय विदेश मंत्री बांग्लादेश के प्रेसीडेंट मोहम्मद अब्दुल हामिद, पीएम शेख हसीना और विदेश मंत्री अबुल हसन महमूद अली से गुरुवार को मिल चुकी हैं. इस मुलाकात में सुषमा स्वराज ने इंडियन पीएम मोदी के तरफ से भारत आने का न्योता भी शेख हसीना को दिया.  द्विपक्षीय मसलों पर हुई बात

करीबी सूत्रों के अनुसार विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की शेख हसीना के साथ ट्रेड व इन्वेस्टमेंट, सिक्योरिटी, कम्युनिकेशन और बॉर्डर मैनेंजमेंट जैसे द्विपक्षीय मामलों पर चर्चा हुई. यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली.

Posted By: Prabha Punj Mishra