क्रिकेट खेलते हुए चुनाव जीतने वाले पहले क्रिकेटर बने मशरफे मुर्तजा, मौजूदा समय है वनडे कप्तान
कानपुर। पूर्व क्रिकेटरों को चुनाव लड़ते और जीतते आपने काफी सुना होगा। मगर क्रिकेट जगत में शायद यह पहली बार है जब कोई एक्टिव क्रिकेटर चुनाव जीतकर आया हो। जी हां हम बात कर रहे हैं बांग्लादेश वनडे टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा की। रविवार को आए बांग्लादेश के आम चुनावों में वनडे टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा को भी जीत मिली है। मुर्तजा ने शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग की तरफ से नरैल 2 निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। खबरों के मुताबिक, मुर्तजा को कुल 2 लाख 74 हजार 418 वोट मिले, जबकि उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी को सिर्फ आठ हजार छह वोट पर संतोष करना पड़ा।
इसी के साथ मशरफे मुर्तजा क्रिकेट खेलते हुए पार्लियामेंट तक पहुंचने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर नैमूर रहमान भी चुनाव लड़कर संसद तक पहुंचे मगर वह तब तक रिटायर हो चुके थे मगर मशरफे मुर्तजा अभी भी खेल रहे हैं। बता दें मुर्तजा के साथी क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने भी चुनाव लड़ने का मन बनाया था मगर प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उन्हें खेल पर ध्यान लगाने की सलाह दी थी।
चुनाव आयोग (EC) द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, हसीना के सत्तारूढ़ अवामी लीग के नेतृत्व वाले गठबंधन ने संसद के 300 सीटों में से 267 सीटों पर जीत हासिल की है। बांग्लादेशी पीएम के प्रेस सचिव इहसानुल करीम ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव परिणामों के बाद अपने बांग्लादेशी समकक्ष हसीना के साथ टेलीफोन पर बातचीत की।क्रिकेटर रोहित शर्मा बने पापा, घर आई नन्हीं परीइमरान खान सहित दो क्रिकेटर जो बने अपने देश के प्रधानमंत्री