बांग्लादेश के नागरिक अभी तक घरेलू हिंसा से उबर भी नहीं पाये थे कि उन पर एक और आफत टूट पड़ी है। बांग्लादेश में कुदरत ने ऐसी तबाही मचायी है। जिसकी जद में 50 लाख से ज्यादा लोग हैं। भीषण बाढ़ से बिगड़े हालात में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जानें बांग्लादेश का हाल।

ढाका (एजेंसियां)। बांग्लादेश पिछले कुछ दिनों से चल रही भयंकर राजनीतिक उथल पुथल और घरेलू हिंसा से परेशान है, ऐसे में अब कुदरत ने पानी से इन्हें और संकट में डाल दिया है। बांग्लादेश के अधिकांश राज्‍य और प्रमुख जिले भीषण बाढ़ की चपेट में हैं। लोगों को भोजन, पानी, दवा और सूखे कपड़ों की जरूरत है। दूर-दराज के क्षेत्रों में मदद पहुंचाना और भी मुश्किल हो रहा है। क्योंकि सड़के खराब होने और रास्ता बंद हो जाने की वजह से राहत और बचाव कार्य भी बाधित हो रहा है। बांग्लादेश के अधिकारियों ने बताया कि मानसूनी बारिश और नदियों के उफान के कारण बांग्लादेश में बाढ़ आयी है। इस बाढ़ से करीब 5.2 मिलियन से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। बाढ़ की इस आपदा के कारण अबतक लगभग 20 लोगों की मौत हो गई है।

#Flood water has wreaked havoc in #BangladeshFlood2024
You can imagine the devastation by watching this video😭#BangladeshFlood2024#AAPWinsFightForOldAgePension
#ViralVideo #IncomeTax #NeerakChopra #BusAccident #Nepal #TejRan pic.twitter.com/uU6B25R7sB

— Tabrez Alam (@Tabrez_saab) August 23, 2024

पीड़ितों की मदद के लिए सरकार कर रही उपाय
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने एक टीवी पर दिए एक भाषण में कहा कि प्रशासन ने बाढ़ पीडितों को सामान्य स्थिति में तेजी से लाने के लिए सभी आवश्यक उपाय अपनाए हैं। आपको बता दें कि बांग्लादेश में छात्र नेतृत्व वाले विद्रोह के बीच जबरदस्त हिंसा के बाद देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर भाग गईं थीं। जिसके बाद देश में एक अंतरिम सरकार बनी। इस सरकार का नेतृत्व नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस कर रहे हैं।

बाढ़ को लेकर भारत पर भी लगे आरोप
मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार, बांग्लादेश के बाढ़ वाले क्षेत्रों में कोई सामान नहीं है। साफ पानी भी नहीं है। गांवों के भीतर किसी तरह की मदद भी बड़ी मुश्किल से मिल रही है। मदद लेने के लिए भी मुख्य सड़क तक आना भी मुश्किल हो रहा है। इन सबके बीच बाढ़ को लेकर भारत पर भी आरोप लग रहे हैं। बांग्लादेश के कुछ लोगों का कहना है कि पड़ोसी देश भारत में बांध के गेट खोले जाने की वजह से बाढ़ आयी है। हालांकि भारत सरकार की ओर से इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया गया है।

Posted By: Inextlive Desk