Lockdown बढ़ते ही बांद्रा में जुटी भीड़ केस में एक टीवी जर्नलिस्ट भी अरेस्ट, ट्रेनों से जुड़ी गलत सूचना देने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स पर हो रही FIR
मुंबई (महाराष्ट्र) (एएनआई)। मंगलवार को बांद्रा रेलवे स्टेशन के बाहर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ होने के मामले में एक टीवी पत्रकार को भी गिरफ्तार किया गया है। उस पर ट्रेनों के संचालन को लेकर गलत सूचना फैलाने का आराेप है। अभिषेक त्रिमुखे DCP (जोन IX), मुंबई पुलिस ने कहा, राहुल कुलकर्णी (एक टीवी चैनल का पत्रकार) को बांद्रा में प्रवासी मजदूरों की भीड़ के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। उन पर गाड़ियों को दोबारा चलाने के बारे में गलत सूचना फैलाने का आरोप है। उन्होंने आगे कहा कि पत्रकार को कल बांद्रा कोर्ट में पेश किया जाएगा।
राज्य के गृह मंत्री बोले दोषियों को बख्शा नही जाएगाइस घटना पर बोलते हुए, राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा, 4 अप्रैल से ट्रेनों के शुरू होने के बारे में गलत सूचना 11 अलग-अलग तरीकों का उपयोग करके फैलाई गई थी। इस तरह के सभी खातों को ट्रैक किया गया है, एफआईआर दर्ज की जा रही हैं। दोषियों को बख्शा नही जाएगा। वहीं महाराष्ट्र साइबर विभाग ने ट्रेन सेवाओं के बारे में अफवाहें फैलाने के लिए एक 'समाचार चैनल' सहित विभिन्न सोशल प्लेटफार्मों सहित 30 से अधिक अकाउंट्स की पहचान की है जिनकी वजह से मंगलवार को बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ जुटी थी।
पुलिस ने विनय दुबे नाम के शख्स को हिरासत में ले लिया