ब्रिटेन के एक स्कूल ने नौ साल से ऊपर की लड़कियों के स्कर्ट पहनने पर रोक लगा दी है. इसके पीछे तर्क दिया गया है कि यह छात्राओं के अनुरुप परिधान नहीं है.


पैंट पहनकर आने को कहाद टेलीग्राफ अखबार के अनुसार, वूस्टरशायर के रिडिच स्थित वाल्कवूड चर्च ऑफ मिडिल स्कूल की ओर से सितंबर से सभी लड़कियों को पैंट पहनकर आने को कहा गया है. स्कूल 2014 से लडक़े और लड़कियों के लिए एक समान यूनिफार्म सुनिश्चित करने की तैयारी में है. हालांकि अभिभावकों ने इस कदम को ‘सनकी’ करार दिया है. एक अभियान ग्रुप ने बताया कि मौजूदा दौर में 63 स्कूलों में स्कर्ट प्रतिबंधित है.मिडिल स्कूल ने भी लगाई रोकऐसा करने वाले ज्यादातर इंटरमीडिएट स्कूल हैं, लेकिन एक अन्य मिडिल स्कूल ने भी अपने यहां नौ से तेरह वर्ष की लड़कियों के खिलाफ ऐसा ही कदम उठाया है. प्रतिबंध को जायज करार देते हुए स्कूल के मुख्य शिक्षक डेविड डाउबफायर ने कहा कि कुछ लड़कियां बेहद छोटे स्कर्ट पहनने लगी थीं जिससे मुश्किलें बढ़ रही थीं.20 पेरेंट्स ने की कंप्लेन
इसके बाद यह कदम उठाया गया. वाल्कवूड स्कूल में 723 लडक़े-लड़कियों को पढ़ाया जाता है, जिनकी उम्र नौ से तेरह वर्ष है. स्कर्ट प्रतिबंधित किए जाने के विरोध में 20 अभिभावकों के एक समूह ने स्कूली प्रशासन के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराई है. स्कूल के फैसले की आलोचना करते हुए एक अभिभावक ने कहा कि ये महिलाएं नहीं बच्चियां हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh