यह दुनिया रहस्‍यों से भरी है। शहरों से दूर घने जंगलों में क्‍या-क्‍या होता है इसका अंदाजा आपको भी न होगा। इंडोनेशिया के बाली में ऐसा ही एक जंगल है। जिसे मुर्दा का जंगल कहा जाता है। यहां दूर-दूर तक सिर्फ मुर्दे ही मुर्दे और कंकाल नजर आएंगे। जानें क्‍या है इसकी असल वजह....


बतूर झील के पास बसा एक पहाड़ी गांव तुरनियान में अगर कोई मर जाता है तो उसे जलाने और दफनाने की प्रथा नहीं है। बल्कि बॉडी को पिंजरे में डालकर सड़ने के लिए छोड़ देते हैं। एक बार जब पूरा शरीर गल जाता है तो उस कंकाल को एक पेड़ के नीचे पत्थर पर रख दिया जाता है और फिर उसके ऊपर घर बना दिया जाता है। ये प्रथा का सम्मान पाने का हक केवल उन लोगों के लिए है जो शादीशुदा होते हैं।
जो लोग कुंवारे मरते हैं उनको दफानाया जाता है। जहां इन लाशों को रखा जाता है वहां सिर्फ मर्दों को जाने की अनुमति है। जो भी क्रियाकरम करने होते हैं मर्द ही करते हैं। चाहे लाशों की सफाई करना हो, या कपड़े पहनाना हो और उनके सिर को हवा में खुला छोड़ना। उनका मानना है कि अगर इस कब्रिस्तान में औरतें जाएंगी तो उनका पूरा गांव भूकंप या ज्वालामुखी से नष्ट हो जाएगा। मुर्दों को जंगल में इधर-उधर नहीं बल्िक एक खास पेड़ के नीचे रखा जाता है। Taru Menyan नाम का एक पेड़ है जिससे काफी अच्छी खुशबु निकलती है।Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari