बालिका वधू फेम एक्ट्रेस अविका गौर ने रिसेंटली एक इंटरव्यू में ऐसा खुलासा किया कि देखने सुनने वालों के होश उड़ गए। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें एक बार नहीं बल्कि कई बार हैरेसमेंट का सामना करना पड़ा वो भी अपने बॉडीगार्ड की वजह से जिसे उन्होंने खुद को प्रोटेक्ट करने के लिए रखा था...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Avika Gor Faces Harassment: टीवी की छोटी आनंदी के नाम से घर घर में फेमस हुई अविका गौर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकी हैं। फैंस आज भी टीवी शो 'बालिका वधु' में अविका के रोल की तारीफ करते हैं। रिसेंटली अविका गौर का एक इंटर्व्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने ऐसा खुलासा किया कि देखने सुनने वालों के होश उड़ गए। स्टार्स अपने साथ अपनी सेफ्टी के लिए बॉडीगार्ड रखते हैं, जो उन्हें प्रोटेक्ट करने के लिए होते हैं। लेकिन अगर वहीं बॉडीगार्ड कुछ ऐसा कर दे, जिससे आपको बचाने वाला कोई न हो तब?

View this post on Instagram A post shared by Avika Gor (@avikagor)

अविका ने शेयर किया शरमनाक किस्सा
अविका गौर ने इस इंटरव्यू में अपना एक ऐसा ही शर्मनाक एक्सपीरिएंस शेयर किया। अविका ने बताया कि जब वो कजाकिस्तान गई थी, तब उनके साथ ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई बार हुआ। और तो और ये शर्मनाक हरकत किसी और ने नहीं बल्कि खुद उनके बॉडीगार्ड ने ही की थी। एक्ट्रेस ने कहा कि, 'कुछ बॉडीगार्ड्स हमेशा आपके साथ रहते हैं, लेकिन एक ऐसा होता है, जो स्मार्ट बनने की कोशिश करता है।' एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो कजाकिस्तान में एक इवेंट के लिए स्टेज की तरफ बढ़ रहीं थी, तब उनके साथ ऐसा हुआ।

View this post on Instagram A post shared by Avika Gor (@avikagor)

अगर मुझमें पलटकर मारने की हिम्मत होती तो...
अविका ने बताया कि, 'मुझे याद है कि किसी ने मुझे पीछे से छुआ। जब मैं पीछे मुड़ी, तो वहां सिर्फ मेरा बॉडीगार्ड था। जब मैं स्टेज पर जा रही थी, कोई मुझे पीछे से छूने की कोशिश कर रहा था। तब वहां बॉडीगार्ड के अलावा कोई और नहीं था। मुझे याद है कि ये दूसरी बार होने जा रहा था और फिर मैंने इसे रोका। यह शर्मनाक है, मैंने बस उसकी तरफ देखा और सोचा, 'क्या?' और उसने बस माफी मांग ली। तो उसके बाद मैं क्या करूं? इसलिए मैंने उसे जाने दिया। वो नहीं जानते कि उसकी इस हरकत का सामने वाले पर क्या प्रभाव पड़ रहा है। अगर मुझमें पलटकर मारने की हिम्मत होती तो अब तक तो न जाने कितनो को मार चुकी होती। लेकिन अब मुझे लगता है कि मैं ये कर सकती हूं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि अब ऐसा कभी नहीं होगा।'

Posted By: Anjali Yadav