इंटरनेशनल सॉक्स ब्रांड Balenzia ने मुंबई के इन्फिनिटी मॉल में खोला पहला फ्रेंचाइजी स्टोर
मुंबई। इंटरनेशनल सॉक्स ब्रांड Balenzia ने मुंबई के मलाड के फेमस मॉल इन्फिनिटी में अपना पहला फ्रेंचाइजी स्टोर खोलने की घोषणा की है। बता दें कि इस ब्रांड के लिए यह साल का दूसरा और अब तक का पहला फ्रेंचाइजी लॉन्च है। कंपनी के इस कदम ने ब्रांड के प्रशंसकों के बीच बहुत उत्साह पैदा किया है। इससे उन उद्यमियों को भी बहुत सपोर्ट मिलने की उम्मीद है, जो इस फ्रेंचाइजी के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे।
बलेंजिया की फ्रेंचाइजी मजबूत करेगी डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर ब्रांडमुंबई में इस फ्रेंचाइजी के खुलने के साथ ही बलेंजिया अपने स्टोर्स की संख्या लगातार बढ़ा रही है। भारतीय बाजार में अपनी पैठ बनाने के लिए कंपनी फ्रेंचाइजिंग को एक मॉडल के रूप में इस्तेमाल करने की योजना बना रही है। आउटलेट का संचालन करते हुए कंपनी अपने स्टोर की संख्या भी लगातार बढ़ा रही है। बलेंजिया कंपनी का लक्ष्य डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर ब्रांड को और भी समृद्ध करना है। ग्राहकों के लिए मोजे की खरीदारी आसान हो और उन्हें अपनी पसंद के मोजे मिल सकें, कंपनी इसी बिजनेस मॉडल को लेकर बहुत तेजी के साथ काम रही है।
मार्वल और डिज्नी जैसे प्रतिष्ठित नामों से लाइसेंस प्राप्त Balenzia व्यापक पोर्टफोलियो के साथ मोजे का एक अग्रणी ब्रांड है। वार्नर ब्रदर्स और कार्टून नेटवर्क जैसे नाम इससे जुड़े हुए हैं। 70 से अधिक लाइसेंस के साथ यह ब्रांड वयस्कों और बच्चों के लिए कैरेक्टर मर्चेंडाइज और उपहारों की व्यापक रेंज पेश करता है। ब्रांड के पास एथलेटिक, कैजुअल और फॉर्मल मोजे का अच्छा कलेक्शन है। Balenzia अपने ग्राहकों को उच्च-गुणवत्ता वाले सॉक्स का बेहतरीन एक्सपीरियंस देने पर रात दिन काम कर रही है। इस कंपनी के मोजे स्टाइलिश और आरामदायक होने के साथ ही इंटरनेशनल स्टैंडर्ड पर बनाए गए हैं।