बजाज ऑटो ने अब सफेद रंग में उतारी पल्सर RS200
काफी अट्रैक्िटव बजाज ऑटो ने अब अपनी पल्सर सीरीज में बाइक RS200 के दो वेरिएंट उतारे हैं। नॉन एबीएस और एबीएस कीकीमत 118500 रूपये और 130268 रूपये रखी गई है। इस बाइक RS200 में कई सारे फीचर्स जोड़े गए हैं। जिसमें सबसे खास बात यह है कि पल्सर ने इसे पहल सफेद रंग में उतारा है। हालांकि बजाज पल्सर आरएस 200 बाइक को पहले लाल, पीले और काले रंगो में उतारा था, लेकिन अब युवाओं की पसंद को देखते हुए इसे सफेद रंग में भी उतार दिया है। यह बाइक देखने में काफी अट्रैक्िटव लग रही है। बजाज पल्सर आरएस 200 बाइक में ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स के साथ इसमें दिन में जलने वाली लाइट्स लगाई गई हैं। जिनमें यह अंधेरे वाले रास्तों में काफी मददगार साबित होंगी।अच्छी डिजाइन
कंपनी का दावा है कि उसकी यह नई पेशश बाजार में एक खास जगह बनाएगी। यह बाइक शौकीनों को पसंद भी आएगी। कंपनी हर महीने लगभग 2000 से अधिक गाड़ियां बेचने की फिराक में हैं। वहीं इसके दूसरे फीचर्स पर नजर डाले तों इसमें एलईडी टेल लैम्प काफी डिजाइनदार तरीके से लगाई गई है। जो भीड़ में खड़ी दूसरी बाइको में अलग ही दिखाई देगी। इसके अलावा इस आरएस 200 बाइक में आगे के पहिए में 300 एमएम बटरफ्लाइ डिस्क ब्रेक्स लगाए गए हैं। वहीं पीछे के पहिए में 230 एमएम डिस्क ब्रेक भी हैं। यह बाइक युवाओं को बेहर पसंद आएगी।
inextlive from Business News Desk