बजाज की KTM Duke 390 मार्कट में आ चुकी है. यूथ को टार्गेट करती हुई इस बाइक का डिजाइन और कलर फंकी स्टाइलो और एग्रेसिव रखा गया है.
By: Surabhi Yadav
Updated Date: Wed, 17 Apr 2013 05:57 PM (IST)
KTM Duke 390 काफी हद तक KTM Duke 200 से मिलती जुलती है इसीलिए काफी कुछ तो नहीं है इसके बारे में कहने के लिए पर रफ एण्ड टफ लुक्स वाली इस बाइक की तरफ कोई भी अट्रैक्ट हो सकता है.
इस बाइक का वेट 139 किलो है.लार्ज डिस्प्लेसमेंट इंजन के साथ आने वाली इस बाइक के चेसिस के साथ कोई भी छेड़-छाड़ नहीं की गई है. जैसा सोर्सेज से पता चला है उसके अकार्डिंग इस बाइक में 10 स्पोक व्हील्स, पहले से ज्यादा कैपेसिटी का फ्यूल टैंक और स्विचेबल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है.
कुछ लोग जिन्हें इस बाइक को चलाने का मौका मिला है उनके अकार्डिग ये बाइक 0-100 सिर्फ 5 सेकेंड में पहुंच जाती है.
Technical details of KTM Duke 390
Engine
Performance 32 kW (43 hp)
Secondary gear ratio 14:45
Chassis
Frame - Tubular space frame made from chrome molybdenum steel, powder-coated
Fork - WP Suspension Up Side Down
Shock absorber - WP Monoshock
Suspension travel Front- 150 mm
Suspension travel Rear - 150 mm
Brake system Front - Disc brake with four-pot brake caliper
Brake system Rear- Disc brake with one-pot brake caliper, floating brake discs
Brake discs - diameter Front- 300 mm
Brake discs - diameter Rear- 230 mm
Chain 5/8 x 1/4” (520) X‑Ring
Steering head angle- 65°
Wheel base- 1,367±15 mm
Ground clearance (unloaded) - 170 mm
Seat height (unloaded) - 800 mm
Total fuel tank capacity approx. - 11 l Unleaded premium fuel (95 RON)
Weight without fuel approx. - 139 kg
चलिए देखते हैं कैसी लगती है ये बाइक. पिक्स देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Posted By: Surabhi Yadav