फेस्टिव सीजन में इस CNG बाइक में तोड़े बिक्री के रिकार्ड्स, जाने धमाकेदार फीचर्स
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इंडिया की टू व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो ने हाल ही में डॉमेस्टिक मार्केट में दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च की थी। इस सीएनजी बाइक को कंपनी ने Freedom 125 नाम दिया था। डुअल फ्यूल सिस्टम वाली इस बाइक ने मार्केट में आते ही धमाका कर दिया था और अब इस बाइक ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है, जो की हाईएस्ट सेलिंग का है। जी हां, अक्टूबर महीने में फ्रीडम 125 की करीब 11,041 यूनिट्स सेल की गई जबकि अगस्त और सितंबर में इस बाइक की 4111 और 4937 यूनिट ही बिकी थीं। अक्टूबर के महीने में नवरात्रि, दशहरा और दिवाली की वजह से लोगों ने बाइक की जमकर खरीदारी की। आपको बता दे की फ्रीडम 125 को 95000 की स्टार्टिंग रेंज में लॉन्च किया गया था।
कमाल के हैं फीचर्स
बजाज फ्रीडम के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में 125 सीसी की पावर का पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 9.5 PS की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इस बाइक में फुल LED हेडलाइट और टेल लाइट के साथ-साथ हैलोजन इंडिकेटर भी दिए गए हैं। फ्रीडम 125 में एक मोनोक्रोम एलसीडी डिस्प्ले के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। इसमें 2 लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक और 2 किलो का सीएनजी टैंक दिया गया है। इसके अलावा फ्यूल टैंक पर एक बड़ा फ्लैप मिलता है, जिसे ओपन करने पर आप पेट्रोल और सीएनजी दोनों रिफिल करवा सकते हैं। इसमें सेगमेंट की सबसे लंबी सीट भी दी गई है, जो काफी हद तक फ्यूल टैंक को फ्रंट से कवर करती है। इसके साथ ही बाइक फुल टैंक में 330 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देती है। यह बाइक 1 किलो सीएनजी में 102 किलोमीटर और 1 लीटर पेट्रोल में 67 किलोमीटर का माइलेज देती है। सबसे कमाल की बात यह है कि इस बाइक ने इंडस्ट्री के 11 अलग-अलग टेस्ट को पास किया है, जो इसकी सेफ्टी को प्रूफ करते हैं। यहां तक की इस बाइक को ट्रक के नीचे रौंद कर भी टेस्ट किया जा चुका है।