ऑस्ट्रिया की टू व्‍हीलर कंपनी KTM ने इंडियन मार्केट में अपनी दो सुपर बाइक लॉन्‍च कर दी है. कंपनी ने अपने दो मॉडल KTM RC390 और KTM RC200 को उतारा है जो पिछले काफी दिनों से चर्चा में थी.

लखटकिया बाइक हुई पेश
KTM कंपनी ने इंडियन मार्केट अपनी सुपर बाइकें लॉन्च की हैं, उसी तरह इनके प्राइस भी काफी सुपर हैं.  जी हां, KTM RC390 बाइक की कीमत 2.05 लाख रुपये और KTM RC200 की कीमत 1.6 लाख रुपये तय की गई है. अगर आप इन बाइकों को खरीदने की चाह रखते हैं, तो इसके लिये आपको बजाज के शोरूम जाना पड़ेगा. KTM कंपनी ने इंडिया में इन बाइकों को बजाज के शोरूम के जरिये बेचने की योजना बनाई है. गौरतलब है कि बजाज ऑटो की ऑस्ट्रियन कंपनी KTM में 48 परसेंअ की पार्टनरशिप है.
सबके उड़ायेगी होश
KTM RC390 काफी आकर्षक बाइक है. इस बाइक का वजन 147 किलोग्राम है. अगर इस बाइक के फीचर्स पर गौर करें तो यह इंडियन मार्केट में हीरो करिज्मा, बजाज पल्सर 375, होंडा सीबीआर 300आर और कावासाकी निंजा 300 को अच्छी टक्कर दे सकती है. कंपनी ने इसमें नये क्लिप-ऑन हेंडलबार दिये हैं, जो राइडिंग को बहुत ही शानदार बनाते हैं. इसमें 375 सीसी का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूलड, 4 स्ट्रोक इंजन लगा है, जो 43 पीएस का पावर देता है. इसका ईंधन टैंक 9.5 लीटर का है जिसमें 1.5 लीटर इंधन रिजर्व में रहता है.
KTM RC200 सुपर
KTM अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक KTM RC200 को सबसे पहले मिलान में EICMA मोटर साइकिल शो में प्रदर्शित किया था. कंपनी 200-250 सीसी सेगमेंट में KTM RC200 बाइक का मुकाबला होंडा सीबीआर 250 आर और हीरो करिज्मा जेडएमआर से होगा. गौरतलब है कि KTM RC200 की कीमत 1.60 लाख रुपये है.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari