जानें बजाज आटो का 6 फैक्टर, लॉन्च होंगे कई मॉडल
पल्सर का भी आयेगा नया मॉडल
बजाज आटो के अगले 6 महीने काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं. कंपनी ने टू व्हीलर मार्केट में अपनी हिस्सेदारी में आई कमी को फिर से वापस पाने की तैयारी शुरु कर दी है. बजाज आने वाले 6 महीनों में 6 नये मॉडल मार्केट में लाने जा रही है. इसमें 100 सीसी की नई बाइक के अलावा उसके प्रमुख ब्रांड पल्सर के तहत 400 सीसी का एक मॉडल शामिल होगा. आपको बताते चलें कि एक समय बजाज कंपनी 100 सीसी से ऊपर वाले सेगमेंट को अलग देख रही थी. हालांकि बजाज एक बार फिर इस सेगमेंट पर लौट रही है और इसमें एक अलग पहचान बनाने जा रही है. इसके साथ ही कंपनी ने मार्च 2015 तक घरेलू मार्केट में 20 परसेंट से अधिक की हिस्सेदारी का टारगेट रखा है.
हर महीने आयेगा एक नया मॉडल
बजाज आटो के प्रेजिडेंट (कारोबार विकास और इंश्योरेंस) एस. रविकुमार ने कहा, 'अगले 6 महीने में हम हर महीने एक मॉडल उतारेंगे.' हालांकि, उन्होंने इस कार्यक्रम का ब्यौरा नहीं दिया लेकिन कहा कि 100 सीसी की नई बाइक इसी क्वॉर्टर के दौरान उतारी जायेगी. वहीं रविकुमार ने यह भी बताया कि, 'अगर 100 सीसी सेगमेंट की बात करें, तो हमारे पास प्लैटिना है. यह मॉडल कन्ज्यूमर्स को उनके पैसे का मूल्य दिलाता है. वहीं एक और मॉडल डिस्कवर है, जिसकी एक अलग पहचान है जो एक्जीक्यूटिव्स के लिये है. फिलहाल हमारा नया मॉडल भी काफी पॉपुलर हो जायेगा, इसकी हमें पूरी तरह से उम्मीद है.